Move to Jagran APP

मारुति की तरह सफल होगा ओला इलेक्ट्रिक का IPO? फाउंडर भाविश अग्रवाल ने कही ये बड़ी बात

ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल का मानना है कि उनका आईपीओ कंपनी और इसके संभावित निवेशकों के लिए पूरी तरह से गेम चेंजर साबित होगी। मारुति सुजुकी ने सार्वजनिक बाजार में दमदार एंट्री के बाद काफी तेज ग्रोथ की और इससे निवेशकों को भी फायदा हुआ। मारुति का आईपीओ साल 2023 में 216 रुपये पर आया था। इसने करीब दो दशक में 6880.10 फीसदी का रिटर्न दिया है।

By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Sun, 07 Jul 2024 08:07 PM (IST)
Hero Image
ओला इलेक्ट्रिक ने IPO लाने की प्रक्रिया दिसंबर 2023 में शुरू की थी।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक जल्द अपना आईपीओ लाने वाली है। यह भारत में किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी का पहला आईपीओ होगा। इस बहुप्रतीक्षित आईपीओ से पहले ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ओला और मारुति सुजुकी के बीच एक समानता बताई है।

मारुति की सफलता दोहराने की तैयारी

अग्रवाल ने कहा, "20 साल पहले मारुति का आईपीओ आया था। उसके बाद मारुति का कारोबार काफी बढ़ा है और इससे निवेशकों को भी फायदा हुआ है। इसीलिए हम चाहते थे कि अगर आम निवेशक हमारी सफलता की कहानी का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो उन्हें यह मौका मिलना चाहिए। यही वजह है कि हम ओल इलेक्ट्रिक का आईपीओ ला रहे हैं।'

इस तुलना के जरिए अग्रवाल का ओला के आईपीओ के प्रति नजरिया पता चलता है। उनका मानना है कि यह कंपनी और इसके संभावित निवेशकों के लिए पूरी तरह से गेम चेंजर साबित होगी। जैसा कि मारुति सुजुकी के सार्वजनिक बाजार में दमदार एंट्री के साथ हुआ था। मारुति सुजुकी का आईपीओ साल 2023 में 216 रुपये पर आया था। इसने करीब दो दशक में 6,880.10 फीसदी का रिटर्न दिया है और अभी इसका भाव 12 हजार रुपये है।

ओला आईपीओ पर क्या बोले अग्रवाल?

ओला इलेक्ट्रिक ने दिसंबर 2023 में सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करके शेयर मार्केट में लिस्ट होने की प्रक्रिया शुरू की थी। सेबी ने जून 2024 में ओला इलेक्ट्रिक के IPO के लिए अपनी मंजूरी दी । ओला 5,500 करोड़ रुपये के शेयर जारी करेगी और 1,750 करोड़ रुपये का फॉलो-ऑन-ऑफर (OFS) लाएगी। इसका मतलब कि कुल IPO का आकार 7,250 करोड़ रुपये होगा।

अग्रवाल को उम्मीद है कि मार्केट रेगुलेटर से अंतिम मंजूरी जल्द मिलेगी और आईपीओ इस साल पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा, "हमने अंतिम अवलोकन दाखिल कर दिए हैं। अगले कुछ हफ्तों में अभी भी कई प्रक्रिया चरण पूरे होने हैं। हम बेशक जल्द से जल्द शेयर मार्केट में उतरना चाहते हैं, लेकिन कोई तारीख नहीं बता सकते। सेबी की एक प्रक्रिया होती है, जिसका हर किसी को पालन करना होता है।'

(एएनआई से इनपुट के साथ)