Move to Jagran APP

2000 के बैंक नोट पर बड़ा अपडेट, RBI ने बताया- अभी जनता के पास हैं कितने नोट

आरबीआई का कहना है कि दो हजार रुपये के 97.87 प्रतिशत नोट बैंक के पास वापस आ गए हैं। वहीं 7581 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अब भी जनता के पास पास हैं। केंद्रीय बैंक ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये मूल्य के बैंक नोट को चलन से वापस लेने का एलान किया था। नवंबर 2016 में 2000 रुपये के बैंक नोट लाए गए थे।

By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Mon, 01 Jul 2024 06:24 PM (IST)
Hero Image
7,581 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अब भी जनता के पास पास हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट पर एक अहम अपडेट साझा की है। आरबीआई ने बताया है कि 2000 रुपये के कितने नोट उसके पास वापस आ चुके हैं। साथ ही, अभी भी जनता के पास कितने नोट मौजूद हैं। आरबीआई का कहना है कि दो हजार रुपये के 97.87 प्रतिशत नोट बैंक के पास वापस आ गए हैं। वहीं, 7,581 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अब भी जनता के पास पास हैं। केंद्रीय बैंक ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये मूल्य के बैंक नोट को चलन से वापस लेने का एलान किया था।

क्या कहा RBI ने?

पिछले साल 19 मई को 2000 रुपये मूल्य के बैंक नोट का कुल मूल्य कारोबार 3.56 लाख करोड़ रुपये था, जो चलन में थे। ये 28 जून 2024 को कारोबार खत्म होने पर घटकर 7,581 करोड़ रुपये रह गए। रिजर्व बैंक का कहना है कि इस तरह से 28 जून 2024 तक 2000 रुपये के 97.87 प्रतिशत बैंक नोट बैंकों में वापस आ गए हैं।

7 अक्टूबर 2023 तक 2000 रुपये के बैंक नोट को जमा करने या फिर बदलने की सहूलियत देश के सभी बैंकों में उपलब्ध थी। लेकिन, 19 मई 2023 से 2000 रुपये के बैंक नोट को बदलने की सुविधा रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में रही। आरबीआई के कार्यालय 9 अक्टूबर 2023 से बैंक खातों में जमा करने के लिए भी 2000 रुपये के नोट स्वीकार कर रहे हैं। साथ ही, लोग अपने बैंक खातों में जमा करने के लिए देश के किसी भी डाकघर से आरबीआई के किसी भी कार्यालय में 2000 रुपये के बैंक नोट भेज रहे हैं।

कहां जमा हो सकते हैं नोट

2000 रुपये बैंक नोट को जमा/बदलने का काम फिलहाल आरबीआई के 19 कार्यालय में हो रहा है। ये हैं- अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम। नवंबर 2016 में उस समय चलन में मौजूदा 1000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोट को हटाकर 2000 रुपये के बैंक नोट लाए गए थे।