Biofuel Alliance से भारत समेत G20 देशों के लिए पैदा होंगे 500 अरब डॉलर के अवसर: रिपोर्ट
Biofuel Alliance से भारत समेत जी20 देशों को अपने एनर्जी सेक्टर को बदलने का मौका मिलेगा। बायोफ्यूल में अन्य एनर्जी के मुकाबले कम निवेश की आवश्यकता होती है। आईबीए की स्टडी में बताया गया कि बायोगैस इंडस्ट्री को बढ़ाने के लिए शुरुआत में करीब 100 अरब डॉलर के निवेश की आवश्यकता है। इससे अगले तीन वर्षों में 100 अरब डॉलर के अवसर पैदा होंगे। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 10 Sep 2023 12:20 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। बायोफ्यूल एलाइंस अगले तीन वर्षों में जी20 देशों के लिए 500 अरब डॉलर के अवसर पैदा करेगा। ये कहना है इंडियन बायोगैस एसोसिएशन का। साथ ही कहा कि यह जी20 देशों के साथ पर्यावरण के लिए भी अच्छा है।
IBA की ओर से इसके लिए एक स्टडी की गई, जिसमें बताया गया कि अगले तीन वर्षों में 500 अरब डॉलर के अवसर पैदा हो सकते हैं।ये भी पढ़ें- Credit Score 750 से अधिक है तो Home Loan Transfer कराना हो सकता है फायदे का सौदा, बचत करने में मिलेगी मदद
G20 की अध्यक्षता कर रहा भारत
ये स्टडी ऐसे समय पर सामने आई है। जब भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है। बायोगैस की मदद से 200 अरब डॉलर के अवसर पैदा हो सकते हैं। अन्य एनर्जी विकल्पों के मुकाबले इसमें निवेश की कम आवश्यकता होगी,क्योंकि इसके लिए कच्चा माल आसानी से मिल जाता है।ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है लेटेस्ट रेट