घर बैठे आसानी से बन जाएगा आपके बच्चे का Birth Certificate, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
बच्चों के जन्म के साथ उसके लिए कई जरूरी दस्तावेज तैयार करने होते हैं। इन दस्तावेज में सबसे पहले बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate) आता है। इस सर्टिफिकेट का इस्तेमाल स्कूल-कॉलेज में एडमिशन सरकारी और गैर-सरकारी कामों के लिए किया जाता है। अब बर्थ सर्टिफिकेट बनाने का प्रोसेस काफी आसान है। आइए इस आर्टिकल में इसका पूरा प्रोसेस जानते हैं। पढ़ें पूरी खबर..
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आधार कार्ड (Aadhaar Card) तो जरूरी होता है लेकिन उससे पहले बच्चों का बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate) बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट होता है। बच्चों के जन्म के बाद कानूनी रूप से कुछ दस्तावेज तैयार करवाना होता है। इनमें से एक बर्थ सर्टिफिकेट है।
बर्थ सर्टिफिकेट का इस्तेमाल सरकारी, गैर-सरकारी कामों के साथ ही स्कूल कॉलेज एडमिशन के लिए भी किया जाता है। बर्थ सर्टिफिकेट बनाने का प्रोसेस अब काफी आसान है। आप घर बैठे आसानी से बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं।बर्थ सर्टिफिकेट के लिए ऑफलाइन एप्लीकेशन के साथ ऑनलाइन एप्लीकेशन भी जरूरी होता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको सरकारी ऑफिस जाना होगा।
वहीं, ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको राज्य की नागरिक सेवाओं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आपको बता दें कि ऑफलाइन और ऑनलाइन बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे।
ये दस्तावेज है जरूरी
- अस्पताल का बर्थ लेटर प्रोवाइड
- माता-पिता का आधार कार्ड
- मैरिज सर्टिफिकेट की कॉपी
- राशन कार्ड
- वोटर आई-डी कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- मोबाइल नंबर
यह भी पढ़ें- ITR Filling: आईटीआर फाइल करना ही नहीं काफी, भूलकर भी न करें ये गलती; धरी की धरी रह जाएगी सारी मेहनत
ऑनलान आवेदन करने का प्रोसेस
- सबसे पहले राज्य की नागरिक सेवाओं की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर General public sign up के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- अब न्यू पेज ओपन होगा। इस पेज पर सभी जरूरी जानकारी को भरें और फिर रजिस्टर पर क्लिक करें।
- इसके बाद मेल आई-डी और मोबाइल नंबर पर आपको मैसेज के माध्यम से यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।
- अब यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें और Birth Certificate के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आवेदन के लिए फॉर्म ओपन हो जाएगा और उसमें आपको जरूरी जानकारी भरना होगा।
- सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद आपको जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।
- डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको सबमिट करना है और फिर लगभग 1 हफ्ते के भीतर बर्थ सर्टिफिकेट तैयार हो जाएगा।