एलन मस्क के निवेश के बाद बिटकॉइन की कीमत में लगातार इजाफा, 50 हजार डॉलर के आंकड़े को छुआ
बिटकॉइन की शुरुआत 2009 में हुई थी। यह एक डिजिटल करंसी है जो क्रिप्टोग्राफी के नियमों के आधार पर काम करती है। इसे डिजिटल माध्यम के रूप में निजी तौर पर जारी किया जाता है। इसके डिजिटल होने की वजह से आप इसे छू नहीं सकते।
By NiteshEdited By: Updated: Wed, 10 Feb 2021 08:36 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमतें लगातार तेजी से ऊपर जा रही हैं और मंगलवार को इसने 50 हजार डॉलर यानी 36 लाख रुपये का आंकड़ा भी छू लिया। एलन मस्क के बिटकॉइन में 1.5 अरब डॉलर के निवेश के बाद बढ़ोतरी का यह सिलसिला लगातार जारी है। एलन मस्क के निवेश के बाद बिटकॉइन सोमवार को 48,215.83 डॉलर के रिकॉर्ड-उच्च स्तर पर पहुंच गया। बाद में यह 47,335 डॉलर के स्तर पर आ गया। एलन मस्क दिग्गज इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के मालिक हैं। वह दूरगामी सोच और नई खोज के लिए जाने जाते हैं। टेस्ला की ओर से बिटकॉइन में निवेश से पता चलता है कि क्रिप्टो करेंसी एक तरह से निवेश के रूप में बड़े स्तर पर उभर कर आई है।
बिटकॉइन क्या हैबिटकॉइन की शुरुआत 2009 में हुई थी। यह एक डिजिटल करंसी है, जो क्रिप्टोग्राफी के नियमों के आधार पर काम करती है। इसे डिजिटल माध्यम के रूप में निजी तौर पर जारी किया जाता है। इसके डिजिटल होने की वजह से आप इसे छू नहीं सकते। इसकी शुरुआत एलियस सतोशी नाम के शख्स ने की थी।
क्रिप्टोग्राफी व ब्लॉकचेन जैसी डिस्ट्रीब्यूटर लेजर टेक्नोलॉजी (डीएलटी) के आधार पर काम करती है। ब्लॉकचेन एक बहीखाता है, जिसमें लेनदेन ब्लॉक्स के रूप में दर्ज होता है और क्रिप्टोग्राफी का इस्तेमाल कर उन्हें लिंक कर दिया जाता है। क्रिप्टोग्राफी से सूचना सही तरीके से भेजी और रिसीव की जा सकती है। इसमें कोड का इस्तेमाल होता है और सिर्फ वही व्यक्ति उस सूचना को पढ़ सकता है, जिसके लिए वह भेजी गई है।
अगर किसी व्यक्ति के पास बिटकॉइन है, तो इसकी कीमत और वैल्यू ईटीएफ में कारोबार करते समय सोने की कीमत की तरह मानी जाएगी। बिटकॉइन से ऑनलाइन शॉपिंग की जा सकती है। क्रिप्टोकरेंसी में फायदों के साथ-साथ कुछ कमियां भी हैं। क्रिप्टोकरेंसी के कर चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी फंडिंग में इस्तेमाल होने का खतरा रहता है। इसके अलावा ग्राहकों की समस्या और शिकायत के समाधान के लिए इसमें कोई सार्थक तंत्र नहीं होता।