Move to Jagran APP

टाटा मोटर्स की बोर्ड मीटिंग आज: क्या बाहर होंगे साइरस मिस्त्री?

टाटा मोटर्स निदेशक बोर्ड की बैठक होनी है। वर्तमान में सायरस मिस्त्री टाटा मोटर्स के चेयरमैन हैं और टाटा मोटर्स के एमडी गुंटर बट्सचेक की नियुक्ति भी मिस्त्री के कार्यकाल में हुई है

By Surbhi JainEdited By: Updated: Mon, 14 Nov 2016 03:53 PM (IST)

नई दिल्ली: आज मुंबई में टाटा मोटर्स निदेशक बोर्ड की बैठक होनी है। वर्तमान में सायरस मिस्त्री टाटा मोटर्स के चेयरमैन हैं और टाटा मोटर्स के एमडी गुंटर बट्सचेक की नियुक्ति भी मिस्त्री के कार्यकाल में हुई है। आपको बता दें कि रतन टाटा और साइरस मिस्त्री के बीच विवाद चल रहा है जो अब तक सुलझ नहीं पाया है। गौरतलब है कि बीते 24 अक्टूबर को साइरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटा दिया गया था और रतन टाटा ने उनकी जगह कमान संभाल ली थी।

दिलचस्प बात यह है कि इस बैठक से ठीक पहले कंपनी की दो प्रमुख श्रमिक यूनियनों ने रतन टाटा के प्रति समर्थन जताते हुए प्रबंधन को पत्र सौंपा है। टाटा मोटर्स के बोर्ड में छह स्वतंत्र निदेशक सुबोध भार्गव, नुस्ली वाडिया, रघुनाथ माशेलकर, विनेश जयरथ, फाल्गुनी नायर व नसीर मूनजी हैं। माना जा रहा है कि इस बोर्ड बैठक में इंडियन होटल्स के लिए हुई बैठक की कहानी दोहराई जा सकती है। टाटा मोटर्स इम्प्लाइज यूनियन, पुणे टाटा संस व टाटा समूह की कंपनियों के नेतृत्व के बीच जारी खींचतान पर चिंता जता चुकी है।

इशात हुसैन ने संभाली टीसीएस की कमान:

बीते बुधवार रात को टाटा संस ने इशात हुसैन को टीसीएस का नया चेयरमैन नियुक्त कर दिया था। ग्रुप के इस फैसले के बाद ही टीसीएस के शेयर्स में 2 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला था। इशात हुसैन को साइरस मिस्त्री की जगह कंपनी के निदेशक मंडल का अध्यक्ष नामित किया गया है।

टाटा ग्रुप की सभी कंपनियों से मिस्त्री का दखल कम करने की तैयारी:

हाल ही में टीसीएस में 73.3 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले टाटा ग्रुप से सायरस मिस्त्री को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के चेयरमैन पद से हटाया गया है। वहीं टीसीएस और इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (जो कि ताज चेन का संचालन करती है) से साइरस मिस्त्री को हटाने के लिए टाटा ने शेयरहोल्डर्स के साथ ईजीएम मीटिंग भी बुलाई है। हालांकि टाटा केमिकल्स के स्वतंत्र निर्देशकों का समर्थन मिलने के बाद बीते गुरुवार को साइरस मिस्त्री को थोड़ा बल मिला है। आपको बता दें कि इंडियन होटल्स के बाद टाट केमिकल्स दूसरी ऐसी कंपनी है जिसके स्वतंत्र निदेशकों ने साइरस का समर्थन किया है।