Move to Jagran APP

शेयरधारकों को बोनस शेयर और डिविडेंड का तोहफा देगी यह कंपनी, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल

सूर्या रोशनी ने अपने शेयरधारकों को 11 के अनुपात में बोनस शेयर देने का एलान किया है। इसका मतलब कि कंपनी एक शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर बोनस के रूप में देगी। सूर्या रोशनी पहली बार बोनस शेयर जारी कर रही है। सूर्या रोशनी प्रति शेयर 2.5 रुपये का डिविडेंड भी देगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 29 नवंबर 2024 तय की गई है।

By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Thu, 14 Nov 2024 07:06 PM (IST)
Hero Image
सूर्या रोशनी प्रति शेयर 2.5 रुपये का डिविडेंड भी देगी।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सूर्या रोशनी लिमिटेड ने तिमाही नतीजों के साथ शेयरधारकों को बोनस शेयर और डिविडेंड देने का एलान किया है। सूर्या रोशनी लिमिटेड पंखे, स्टील, लाइटिंग, एलईडी, रसोई के उपकरण और पीवीसी पाइप बनाती है। इसके प्रोडक्ट 44 से अधिक देशों में निर्यात होते हैं। यह देश में एलईडी लाइट्स के शीर्ष निर्माताओं में से एक है।

कब मिलेगा बोनस शेयर और डिविडेंड

सूर्या रोशनी ने अपने शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का एलान किया है। इसका मतलब कि कंपनी एक शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर बोनस के रूप में देगी। सूर्या रोशनी पहली बार बोनस शेयर जारी कर रही है। हालांकि, बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं है।

सूर्या रोशनी प्रति शेयर 2.5 रुपये का डिविडेंड भी देगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 29 नवंबर 2024 तय की गई है। पिछले साल सूर्या रोशनी ने स्टॉक स्प्लिट किया था। इसमें 10 रुपये फेस वैल्यू के एक शेयर को 5 रुपये के दो शेयरों में स्प्लिट किया गया था।

Surya Roshni के तिमाही नतीजे

सूर्या रोशनी के तिमाही नतीजे काफी कमजोर रहे। सितंबर तिमाही में कंपनी की आय में पिछले साल के मुकाबले 20 फीसदी की गिरावट आई। वहीं, EBITDA 40 फीसदी तक गिर गया है। नेट प्रॉफिट में भी सालाना आधार पर 55 फीसदी की भारी गिरावट आई है।

सूर्या रोशनी का कहना है कि HR स्टील की कीमतों में तेज गिरावट से उसके रेवेन्यू में कमी आई है। लाइटिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेगमेंट में कंपनी का प्रदर्शन LED प्रोडक्ट्स की कीमतों में लगातार गिरावट से प्रभावित हुआ।

सूर्या रोशनी के शेयरों का हाल

सूर्या रोशनी के शेयर बीएसई पर 6.47 फीसदी की गिरावट के साथ 611.75 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक महीने में शेयर 15 फीसदी तक गिरे हैं। वहीं, बीते 6 महीने में सूर्या रोशनी ने निवेशकों को करीब 12 फीसदी का रिटर्न दिया है। एक साल में निवेशकों को इससे 22 फीसदी का मुनाफा हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 6.67 हजार करोड़ रुपये है।

इसका एक साल का हाई 841.50 रुपये है, वहीं लो-लेवल 467.15 रुपये है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें, तो 62.96 फीसदी प्रमोटर्स के पास है। वहीं, रिटेल इन्वेस्टर्स के पास 31.02 फीसदी स्टेक है। बाकी हिस्सेदारी FII और DII के पास है।

यह भी पढ़ें : क्या खाद्य महंगाई को दरकिनार करेगा RBI, दिसंबर MPC में घटाएगा ब्याज दर?