BPCL Q4 Result: निवेशकों को पसंद आ रही है महारत्न कंपनी के शेयर, तिमाही नतीजों के बाद 5 फीसदी से ज्यादा उछला स्टॉक
गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने पिछले वित्त वर्ष के आखिरी तिमाही के नतीजे जारी किये थे। कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने का एलान किया था। इसके अलावा मार्च तिमाही में कंपनी को 4789.57 करोड़ रुपये का कुल मुनाफा हुआ। आज कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी तक चढ़ गए।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) को महारत्न कंपनियों को दर्जा दिया गया है। कंपनी ने 9 मई 2024 को बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2024 के जनवरी से मार्च तिमाही के नतीजे जारी किये।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग को बताया कि उसे पिछले कारोबारी साल में 26,858.84 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
इसके अलावा कंपनी ने निवेशकों के लिए बोनस शेयर का एलान भी किया है। कंपनी की घोषणा का असर स्टॉक पर देखने को मिल रहा है। आज कंपनी के शेयर 5 फीसदी तक चढ़ गए हैं।
बीएसई पर कंपनी के शेयर 4.98 फीसदी बढ़कर 621.80 रुपये पर पहुंच गए। एनएसई पर यह 5 फीसदी चढ़कर 621.95 रुपये पर पहुंच गया। खबर लिखते वक्त कंपनी के शेयर 614.25 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।यह भी पढ़ें- Akshaya Tritiya 2024: आज घर बैठे खरीदें सोना-चांदी, ये कंपनियां दे रही हैं शानदार ऑफर