Move to Jagran APP

BSE MCap: ऑल टाइम हाई पर पहुंचा बीएसई लिस्टेड कंपनियों का एमकैप, 331 लाख करोड़ से अधिक हुआ बाजार पूंजीकरण

शेयर बाजार सूचकांकों में से एक बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण (एमकैप) आज बढ़कर 331 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। अब ऐतिहासिक 4 ट्रिलियन डॉलर क्लब में शामिल होने के लिए कुछ करोड़ रुपये ही बचे हैं। साल 2021 में बीएसई का एमकैप 3 ट्रिलियन डॉलर के मार्क को पर कर गया था।

By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 28 Nov 2023 07:48 PM (IST)
Hero Image
आज बीएसई मिड कैप 100.76 अंक चढ़कर 33,711 पर बंद हुआ।
पीटीआई, नई दिल्ली। शेयर बाजार में प्रमुख सूचकांकों में से एक बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) आज बढ़कर 331 लाख करोड़ रुपये के अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। 4-ट्रिलियन डॉलर के ऐतिहासिक क्लब में शामिल होने से अब कुछ लाख करोड़ रुपये ही रह गए हैं।

4 ट्रिलियन डॉलर से कितना है कम?

कारोबारी समय के अंत में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (एमकैप) 3,31,05,425.71 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो कि 1 डॉलर के मुकाबले 83.34 रुपये के हिसाब से 3.97 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के बराबर है।

2021 में 3 ट्रिलियन डॉलर के मार्क को किया था टच

आपको बता दें कि 24 मई 2021 को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का एमकैप 3 ट्रिलियन डॉलर के मार्क को टच कर गया था। इस साल के 15 सितंबर को बीएसई ने अपने ऑल टाइम हाई 67,927.23 के स्तर को टच किया था।

इस साल अब तक सेंसेक्स 5,333.46 अंक या 8.76 फीसदी चढ़ा है, इसी दौरान सूचीबद्ध कंपनियों का एमकैप 48.67 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है। आज यानी मंगलवार को सेंसेक्स 204.16 अंक या 0.31 प्रतिशत चढ़कर 66,174.20 पर बंद हुआ था।

पीटीआई को मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ वीपी (अनुसंधान), प्रशांत तापसे ने कहा,

पिछले कुछ सत्रों में एफआईआई के शेयर बाजार के शुद्ध खरीदार बनने से भी बाजार में कुछ उत्साह आया है, हालांकि मासिक एफएंडओ समाप्ति और इस सप्ताह के अंत में पांच राज्यों के चुनावों के एग्जिट पोल नतीजों से पहले अगले कुछ सत्रों में सावधानी बरती जा सकती है।

आज कौन रहा सेंसेक्स का टॉप गेनर?

आज सेंसेक्स में टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, टाइटन और एक्सिस बैंक टॉप गेनर रहे हैं। वहीं आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर्स रहे हैं।

आज बीएसई मिड कैप 100.76 अंक चढ़कर 33,711 पर बंद हुआ। तो वहीं BSE स्मॉल कैप 24.37 की मामूली बढ़त के साथ 39,831 पर बंद हुआ।

कौन से सेक्टर में दिखी तेजी?

यूटिलिटी 3.64 प्रतिशत, बिजली 3.47 प्रतिशत, तेल एवं गैस 3.13 प्रतिशत, ऊर्जा 2.27 प्रतिशत, सर्विस 2.02 प्रतिशत, गुड्स 1.27 प्रतिशत और धातु 1.13 प्रतिशत चढ़ा। वहीं एफएमसीजी, औद्योगिक, दूरसंचार और पूंजीगत सामान में गिरावट देखने को मिली।