Move to Jagran APP

BSE से शेयर बाजार की तरह खरीद सकेंगे सोना, दीपावली तक शुरू हो सकती है ट्रेडिंग

इलेक्ट्रानिक गोल्ड रिसीट के रूप में होगी खरीद-फरोख्त निवेशकों को सोने को फिजिकल फार्म में भी लेने की मिलेगी सुविधा -फिजिकल फार्म में सोने की डिलीवरी के लिए ब्रिक्स इंडिया और सिक्वेल लाजिस्टिक के साथ बांबे स्टाक एक्सचेंज का समझौता

By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Sun, 02 Oct 2022 10:35 PM (IST)
Hero Image
बाजार नियामक सेबी से पहले ही मिल चुकी है मंजूरी
नई दिल्ली, राजीव कुमार। बांबे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) से अब सिर्फ शेयर ही नहीं, सोने की भी खरीदारी की जा सकेगी। इस साल दिवाली तक बीएसई के प्लेटफार्म से सोने की खरीद-फरोख्त की सुविधा शुरू हो सकती है। हाल ही में बाजार नियामक सेबी ने बीएसई को सोने की ट्रेडिंग की मंजूरी दी है और उसके बाद से बीएसई प्लेटफार्म पर सोने के कारोबार की शुरुआत की प्रक्रिया तेज हो गई है।

सोने के सिक्के और बार के आकार का सोना

यह खरीद-फरोख्त इलेक्ट्रानिक गोल्ड रिसीट (ईजीआर) के रूप में होगी, लेकिन निवेशक अपने सोने को फिजिकल फार्म में लेना चाहे तो इसकी सुविधा भी दी जाएगी। सोने के सिक्के और बार के आकार में फिजिकल सोना दिया जाएगा। वैसे ही, घर में रखे सोने को भी बीएसई पर बेचा जा सकेगा।

बीएसई प्लेटफार्म पर सोने की खरीदारी

बीएसई प्लेटफार्म पर सोने की खरीदारी बिल्कुल शेयर की खरीदारी की तरह होगी। अलग से कोई खाता नहीं खुलवाना होगा।निवेशक के पास सिर्फ डीमैट अकाउंट होना चाहिए। अभी किसी कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए डीमैट अकाउंट के जरिये बीएसई के प्लेटफार्म पर जाते हैं और उस कंपनी के उस दिन के शेयर भाव को सर्च कर उसकी खरीद-बिक्री करते हैं। वैसे ही, बीएसई पर उस दिन का सोने का भाव दिखेगा और निवेशक अपनी इच्छानुसार सोने की खरीदारी कर सकेंगे।

अगर निवेशक ने 50 ग्राम सोना खरीदा है तो शेयर की तरह सोने का निवेश भी उसके डीमैट में दिखता रहेगा। मान लीजिए एक माह बाद निवेशक सोना बेचना चाहता है तो वह सिर्फ बीएसई पर जाकर सोना की बिक्री के लिए सेल का बटन दबाएगा और उस दिन की सोने की दर के हिसाब से उसके खाते में पैसा आ जाएगा। अगर वह निवेशक अपने खाते में जमा सोने को फिजिकल रूप में लेना चाहता है तो उसे बीएसई के डिलीवरी सेंटर में जाना होगा।

ब्रिक्स इंडिया और सिक्वेल लाजिस्टिक

फिजिकल रूप में निवेशक को सोना देने या उनसे लेने के लिए दो कंपनियां ब्रिक्स इंडिया और सिक्वेल लाजिस्टिक के साथ समझौता किया गया है। जो ग्राहक फिजिकल रूप में सोना देना या लेना चाहते हैं, वे इन दोनों कंपनियों की अधिकृत शाखा में जाकर ऐसा कर सकेंगे। अगर कोई निवेशक घर में रखे सोना को ईजीआर के रूप में अपने डीमैट में रखना चाहता है तो उसे इन दोनों कंपनियों की शाखा में जाकर फिजिकल रूप से सोना जमा करना होगा और वह जानकारी उनके डीमैट खाते में चढ़ जाएगी। सोने की इस ट्रेडिंग के लिए बीएसई आयातक, बैंक जैसे माध्यम से सोने की खरीदारी भी करेगा।- समीर पाटील, मुख्य बिजनेस अधिकारी, बीएसई

यह भी पढ़ें- पिछले महीने लोगों ने खूब भरवाया डीजल-पेट्रोल, 20.7 प्रतिशत अधिक रही बिक्री

यह भी पढ़ें- घरों की बिक्री में आया उछाल, जनवरी से सितंबर के बीच 87 प्रतिशत बढ़ी सेल