Move to Jagran APP

Budget 2024: इस Mobile App पर मिलेगी बजट की पूरी जानकारी, ऐसे करें ऐप डाउनलोड

वित्त मंत्री Nirmala Sitaraman आज 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट 2024-25 पेश करेंगी। यह लगातार चौथा वर्ष है जब पेपरलेस बजट पेश किया जाएगा। मालूम हो कि कोरोना के बाद से ही सरकार ने बजट को डिजिटल रूप से पेश करने का ऑप्शन चुना है। इसे ग्रीन बजट का नाम दिया गया है। इस ऐप से बजट डॉक्यूमेंट भी डाउनलोड किया जा सकता है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 01 Feb 2024 07:30 AM (IST)
Hero Image
Union Budget Mobile App पर मिलेगी बजट की पूरी जानकारी
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) 1 फरवरी, 2024 को अंतरिम बजट 2024-25 पेश करने जा रही हैं। यह लगातार चौथा वर्ष है जब पेपरलेस बजट पेश किया जाएगा।

मालूम हो कि कोरोना के बाद से ही सरकार ने बजट को डिजिटल रूप से पेश करने का ऑप्शन चुना है। इसे ग्रीन बजट का नाम दिया गया है।

वित्त मंत्री को कल बजट भाषण में लाइव सुना जाएगा। हालांकि, बजट भाषण पूरा होने के बाद बजट डॉक्यूमेंट्स को सभी के सुविधा के लिए यूनियन बजट मोबाइल ऐप पर पेश कर दिया जाएगा। आप इस ऐप पर बजट से जुड़े डॉक्यूमेंट्स को चेक कर सकते हैं।

क्या है Union Budget Mobile App

Union Budget Mobile App केंद्र सरकार का ऐप है। इस ऐप को संसद सदस्यों और आम जनता के लिए पेश किया गया है।

इस ऐप के साथ बजट से जुड़े सारे जरूरी डॉक्यूमेंट डिजिटली एक ही स्टॉप पर मिलते हैं। ऐप में 14 केंद्रीय बजट डॉक्यूमेंट को देखने की सुविधा मिलती है।

इन डॉक्यूमेंट्स में संवैधानिक रूप से निर्धारित वार्षिक वित्तीय विवरण (Annual Financial Statements), अनुदान की मांग (Demands for Grants), वित्तीय विधेयक (Financial Bill) जैसे डॉक्यूमेंटस होते हैं।

ये भी पढ़ेंः Did You Know: इसलिए पेश नहीं हुआ इस साल का आर्थिक सर्वेक्षण, यहां पढ़ें पूरी वजह

Union Budget Mobile App ऐसे करें डाउनलोड

  1. सबसे पहले सरकार की वेब पोर्टल https://www.indiabudget.gov.in/downloadapp.php पर आना होगा।
  2. अब एंड्रॉइड यूजर एंड्रॉइड और आईओएस यूजर आईओएस बटन पर टैप करें।
  3. अपने फोन के लिए इन दो ऑप्शन पर क्लिक करते ही एंड्रॉइड यूजर प्ले स्टोर और आईओएस यूजर ऐप स्टोर पर पहुंच जाता है।
  4. ऐप को इन्स्टॉल बटन पर टैप कर डाउनलोड कर सकते हैं।