Budget 2023-24: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट, अगले महीने से शुरू होंगी तैयारियां
Budget 2023-24 वित्त वर्ष 2023-24 में पेश होने वाला बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट होगा। केंद्र सरकार के लिए बड़ी चुनौती दुनिया में मंदी की आशंका के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार को बनाए रखने की होगी।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Thu, 08 Sep 2022 01:25 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वित्त मंत्रालय अगले साल फरवरी में पेश होने वाले वित्त वर्ष 2023-24 के बजट के लिए तैयारियां अगले महीने से शुरू कर देगा। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट होगा। यह बजट ऐसे समय पर तैयार किया जाएगा, जब कोरोना के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से उभर रही है और दुनिया की बड़ी विकसित अर्थव्यवस्थाओं पर मंदी का खतरा मंडरा रहा है।
सरकार की ओर से दी गई जानकरी के अनुसार, बजट बनाने की शुरुआत 10 अक्टूबर से की जाएगी। इस बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले साथ फरवरी में पेश करेंगी।
सरकार के सामने होंगे ये मुद्दे
यह बजट सरकार के लिए काफी मुश्किल हो सकता है, क्योंकि दुनिया में मंदी की आशंका के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार को बनाए रखना बड़ी चुनौती होगी। इसके साथ महंगाई, नौकरी और मांग को बढ़ाने जैसे मुद्दे भी होंगे। इससे पहले बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि पिछले कुछ महीनों में महंगाई कम हुई है और सरकार की पहली प्राथमिकता नौकरी के अवसरों को पैदा करना और आर्थिक विकास दर को बढ़ाना है।मोदी 2.0 सरकार का पांचवां बजट
अगले साल पेश होने वाला बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पांचवां बजट होगा। इसके बाद अप्रैल- मई 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में मोदी सरकार की इस बजट में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहेगी।