Move to Jagran APP

Canara Bank: 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंचा कैनरा बैंक का स्टॉक, Q2 में 43% बढ़ा था प्रॉफिट

केनरा बैंक का शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। शुक्रवार 27 अक्टूबर को केनरा बैंक के शेयरों में 7% की बढ़ोतरी हुई। बैंक का शेयर एनएसई पर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 387.80 रुपये और बीएसई पर 387.70 रुपये पर पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 613.63 अंक ऊपर 63761.78 पर और निफ्टी 164.45 अंक ऊपर 19021.70 पर था।

By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 27 Oct 2023 02:58 PM (IST)
Hero Image
कैनरा बैंक के शेयर में 7 फीसदी की तेजी आई।
पीटीआई, नई दिल्ली। दूसरे तिमाही के नतीजों के बाद आज सरकारी बैंकों में से एक कैनरा बैंक (Canara Bank) का स्टॉक अपने 52 हफ्ते के उच्च स्तर को टच कर गया। शुक्रवार 27 अक्टूबर को कैनरा बैंक के शेयर में 7 फीसदी की तेजी आई।

एनएसई पर बैंक का शेयर 387.80 रुपये और बीएसई पर 387.70 रुपये के अपने नए 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

दोपहर के कारोबार में शेयर

दोपहर के ट्रेडिंग में कैनरा बैंक का स्टॉक एनएसई पर 6.80 प्रतिशत चढ़कर 383.80 रुपये और बीएसई पर 6.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 383.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 613.63 अंक चढ़कर 63,761.78 और निफ्टी 164.45 अंक की बढ़ोतरी के साथ 19,021.70 अंक पर ट्रेड कर रहा है।

दूसरी तिमाही में 43 प्रतिशत बढ़ा था प्रॉफिट

गुरुवार 26 अक्टूबर को कैनरा बैंक ने चालू वित्त वर्ष के दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की थी। इन नतीजों के मुताबिक बैंक का नेट प्रॉफिट 43 प्रतिशत बढ़कर 3,606 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2,525 करोड़ रुपये रहा।

ब्याज से बढ़ी आय

वित्तीय नतीजों के मुताबिक Q2 में बैंक का ब्याज से आय 19.76 प्रतिशत बढ़कर 8,903 करोड़ रुपये रहा। बैंक का एनपीए भी घटकर 4.76 प्रतिशत हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 6.37 प्रतिशत था। कल कारोबारी समय के बाद बैंक का स्टॉक बीएसई पर 1.97 प्रतिशत बढ़कर 360.50 रुपये पर बंद हुआ था।