FD Rate Hike: इस सरकारी बैंक ने दी ग्राहकों को खुशखबरी! अब एफडी पर मिलेगा 7.50 प्रतिशत तक ब्याज
FD Rate Hike केनरा बैंक के द्वारा एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया गया है। बैंक की ओर से अधिकतम ब्याज 666 दिनों की एफडी पर आम लोगों को 7.00 प्रतिशत का और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sat, 05 Nov 2022 03:57 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश के बड़े सरकारी बैंकों में से एक केनरा बैंक की ओर से 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर को बढ़ा दिया गया है। इसके बाद बैंक के द्वारा की जाने वाली 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी पर आम लोगों को 3.25 प्रतिशत से लेकर 6.50 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 3.25 प्रतिशत से लेकर 7.00 प्रतिशत तक की अधिकतम ब्याज दी जा रही है।
बैंक की ओर से फिलहाल 666 दिनों की एफडी पर अधिकतम ब्याज 7 प्रतिशत का ब्याज आम लोगों को और 7.50 प्रतिशत का ब्याज वरिष्ठ नागरिकों को दिया जा रहा है।
केनरा बैंक की एफडी पर ब्याज दरें
केनरा बैंक के द्वारा 7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक की एफडी पर अब 3.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। 46 दिनों से लेकर 179 दिनों तक की एफडी पर 4.50 प्रतिशत का ब्याज निवेशकों को मिल रहा है। इसके साथ 180 दिनों से लेकर एक साल से कम की एफडी पर 5.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
केनरा बैंक की ओर से अब निवेशकों को एक साल से लेकर दो साल से कम और दो साल से लेकर तीन साल से कम की अवधि की एफडी पर 6.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। इसके अलावा 3 से लेकर 10 साल तक की एफडी पर बैंक में 6.50 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।