RuPay Credit Card से अब मर्चेंट्स को कर सकेंगे UPI Payment, Canara Bank ने ग्राहकों के लिए शुरू की सुविधा
Canara Bank Launched UPI Payments Through RuPay Credit Card अगर आप केनरा बैंक के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए यूपीआई पेमेंट से जुड़ी एक नई सुविधा देने का एलान किया है। केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों को बैंक के रुपये क्रेडिट कार्ड के जरिए मर्चेंट्स को यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा का एलान किया है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 27 Jun 2023 12:33 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पेमेंट के लिए यूपीआई का इस्तेमाल यूजर के समय की बचत करता है। यही वजह है कि इस रियल टाइम पेमेंट सिस्टम को हर दूसरा यूजर इस्तेमाल करना पसंद करता है। यूजर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही केनरा बैंक देश का पहला ऐसा पब्लिक सेक्टर बैंक बन गया है, जिसने मर्चेंट्स पेमेंट के लिए रुपये क्रेडिट कार्ड के जरिए यूपीआई पेमेंट की सुविधा देने का एलान किया है।
कैसे कर सकते हैं इस सुविधा का इस्तेमाल?
बैंक ने इस विषय में जानकारी देते हुए कहा है कि इस सुविधा का इस्तेमाल केनरा बैंक के बैंकिंग सुपर ऐप ‘Canara ai1’ के जरिए किया जा सकेगा। बैंक ने कहा है कि ग्राहक Canara Bank RuPay Credit Cards को अपनी यूपीआई आई़डी से लिंक कर सकते हैं।
केनरा बैंक अपने ग्राहकों को क्यों दे रहा है ये सुविधा?
दरअसल केनरा बैंक ने कहा है कि यूपीआई डिजिटल पेमेंट का एक सुरक्षित तरीका है। यूपीआई की मदद से ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसी के साथ पेमेंट का यह तरीका बेहद आसान है, ऐसे में ग्राहकों को पेमेंट में परेशानी भी नहीं आएगी।
Now enjoy UPI merchant payments with your RuPay Credit Cards using the Canara ai1 app. Simply link your RuPay Credit Card, set up your UPI PIN and enjoy a fast and secure banking experience. Download the app now: https://t.co/c6Sq57re54#CanaraBank #ai1 pic.twitter.com/XRe9T3Rm7E
— Canara Bank (@canarabank) June 24, 2023