गजब! पेट्रोल-डीजल से नहीं, शराब से चलती है यह कार
दुनिया भर में अजीबो-गरीब चीजें होती रहती हैं। एक ओर तकनीक का विकास हो रहा है तो दूसरी ओर मौजूदा संसाधनों को बचाने की बात चल रही है। पूरी दुनिया में ईधन की खपत को कम करने की मुहिम भी छिड़ी है। ऐसे में कुछ लोग वाहनों को चलाने के लिए नायाब और नये तरीके ढूढ़ने में लगे हैं। ऐसा ही कुछ
By Edited By: Updated: Thu, 23 Jan 2014 01:29 PM (IST)
नई दिल्ली। दुनिया भर में अजीबो-गरीब चीजें होती रहती हैं। एक ओर तकनीक का विकास हो रहा है तो दूसरी ओर मौजूदा संसाधनों को बचाने की बात चल रही है। पूरी दुनिया में ईधन की खपत को कम करने की मुहिम भी छिड़ी है। ऐसे में कुछ लोग वाहनों को चलाने के लिए नायाब और नये तरीके ढूढ़ने में लगे हैं।
ऐसा ही कुछ अमेरिका के वैज्ञानिकों ने भी किया हैं। वैज्ञानिकों के इस दल ने एक शानदार कार का निर्माण किया है जिसको चलाने के लिए आपको पेट्रोल या फिर डीजल की जरूरत नहीं होगी। बल्कि आप इस शानदार कार को शराब से ही चला सकतें हैं। कीमत 5 करोड़ से ज्यादा, ये हैं दुनिया की 10 सबसे महंगी विंटेज कारें जी हां, आप बिल्कुल ठीक पढ़ रहे हैं। यह सुनकर थोड़ अजीब जरूर लग रहा होगा कि, आखिर शराब से कोई कार कैसे चल सकती है लेकिन यह सच है। इतना ही नहीं वैज्ञानिकों ने इस कार की सच्चाई को दुनिया के सामने लाने के लिए इस कार को पहली बार इको-रैली में प्रदर्शित किया था।
ये कार है या फुटबॉल? आप इसे देखें और करें फैसला शराब से चलने वाली इस कार का नाम लोटस एक्साइज 270 ई ट्राई फ्यूअल हैं। इस कार के इंजन को चलाने के लिए गैसोलीन और एल्कोहल दोनों की जरूरत पड़ती है। इस कार में वैजानिकों ने 1.8 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि कार को शानदार 270 हार्स पॉवर की शक्ति प्रदान करता है। इसके अलावा यह कार बेहद ही शानदार स्पोर्टी लुक के साथ तैयार की गई है। इस कार में कुल दो लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
दुनिया की सबसे महंगी कार, क्या इसे कोई नहीं खरीद सकता? बेहद ही शानदार लुक और दमदार इंजन क्षमता के साथ इस कार को बाजार में पेश किया गया है। आप सोच रहें होंगे कि आखिर यह कार फर्राटा कैसे भरती है। कैसे चलती है यह कार यह कार एथेनॉल से चलती है, जो कि अतिज्वलनशील होती हैं। एथेनॉल के अलावा यह कार चाकलेट से भी चलने में सक्षम हैं। तो अब ईधन को लेकर घबराने की जरूरत नहीं हैं। वैज्ञानिकों का दावा है कि यदि किसी समय इस कार में एथेनॉल की कमी हो तो आप इस कार को गैसोलीन से भी चला सकते हैं। फिलहाल इस कार अभी बाजारों में आम आदमी के लिए उतारने में समय लगेगा।