Cardless Cash Withdrawal: बिना ATM Card के इस तरह निकाले एटीएम मशीन से पैसे, बेहद आसान है पूरा प्रॉसेस
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की आदत के कारण ज्यादातर लोगों ने अब अपनी जेब में एटीएम कार्ड रखना छोड़ दिया है लेकिन अक्सर हमें तुरंत कैश की जरूरत होती है लेकिन एटीएम कार्ड पास में होने के कारण हम कैश नहीं निकाल पाते हैं। लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है अब आप बिना एटीएम कार्ड के भी कैश निकाल सकते हैं। जानिए क्या है इसका प्रॉसेस
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Sat, 15 Jul 2023 03:39 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की आदत की वजह से अब ज्यादातर लोग अपने जेब में एटीएम कार्ड रखने की आदत छोड़ते जा रहे हैं, लेकिन कई बार हमें कैश की सख्त जरूरत पड़ती है लेकिन एटीएम कार्ड पास में ना होने की वजह से हमें कैश नहीं निकाल पाते।
इसी परेशानी का हल हल निकालते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए सभी ऑटोमेटेड टेलर मशीनों (ATM) में कार्डलेस कैश निकासी उपलब्ध कराने को कहा है। इस सिस्टम के तहत अब ग्राहकों को एटीएम से कैश निकालते समय अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है।
क्या होती है कार्डलेस निकासी?
कार्डलेस कैश निकासी बिना किसी डेबिट या क्रेडिट कार्ड के ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) से नकदी निकालने का एक सुरक्षित और सुविधाजनक तरीका होता है। आज हम आपको देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई, और पीएनबी से कार्डलेस कैश निकासी के स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताएंगें।
एसबीआई से ऐसे निकाले कार्डलेस कैश
- इंटरनेट बैंकिंग यूजर, आईडी और पासवर्ड के जरिए एसबीआई योनो ऐप पर लॉगइन करें।
- होम पेज में योनो पे विकल्प से योनो कैश विकल्प चुनें।
- आपको एक नए लैंडिंग पृष्ठ पर फिर से निर्देशित किया जाएगा। फिर 'न्यू रिक्वेस्ट' सेक्शन के तहत 'एटीएम' पर क्लिक करें।
- अब, वह राशि दर्ज करें जो आप निकालना चाहते हैं।
- अपना योनो कैश पिन बनाएं और 'नियम और शर्तें' स्वीकार करें।
- इसके बाद, 'पुष्टि करें' पर क्लिक करें। आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक लेनदेन संदर्भ संख्या प्राप्त होगी।
- अब, अपने निकटतम योनो कैश सक्षम एसबीआई एटीएम पर जाएं।
- 'योनो कैश' पर टैप करें और वह राशि दर्ज करें जो आप निकालना चाहते हैं।
- अब, 'योनो कैश पिन' दर्ज करें।
- एटीएम आपके लेनदेन को मान्य करेगा और आपको कैश मिल जाएगा।
पीएनबी से ऐसे निकाले कार्डलेस कैश
- पीएनबी वन ऐप में लॉग इन करें और 'डेबिट कार्ड' विकल्प पर टैप करें।
- 'कार्डलेस कैश निकासी' चुनें और डेबिट खाता चुनें।
- वह राशि दर्ज करें जिसे आप निकालना चाहते हैं।