Credit Card से कैश निकालना क्यों नहीं है सही? हर कोई दे रहा है बचने की सलाह
Credit Card Rules क्रेडिट कार्ड पर मिल रहे ऑफर्स लोगों को बहुत लुभाते हैं। क्रेडिट कार्ड के जरिये पेमेंट करने पर आपको कैशबैक और रिवॉर्ड प्वाइंट्स जैसे लाभ मिलते हैं। रिवॉर्ड प्वाइंट्स के साथ यूजर्स को क्रेडिट कार्ड पर कैश विड्रॉल की सुविधा मिलती है। वैसे इस सुविधा का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इस आर्टिकल में जानते हैं आपको क्रेडिट कार्ड के जरिये कैश विड्रॉल क्यों नहीं करना चाहिए?
कितना कर सकते हैं कैश विड्रॉल
क्रेडिट कार्ड की लिमिट के हिसाब से ही आप कै विड्रॉल कर सकते हैं। हर यूजर्स के लिए कैश विड्रॉल की लिमिट अलग होती है। कई बैंक क्रेडिट कार्ड लिमिट से 20 से 40 फीसदी तक ही कैश विड्रॉल की अनुमति देता है। यह भी कार्ड के लिमिट पर आधारित होता है।कैश विड्रॉल निकालना कितना फायदेमंद
वैसे तो कैश विड्रॉल करना बिल्कुल भी फायदेमंद नहीं होता है, लेकिन इसका एक फायदा है कि आप इमरजेंसी में पैसे निकाल सकते हैं। इसके अलावा इस सुविधा का कोई और लाभ नहीं है। इसकी वजह यह है कि कैश विड्रॉल करने पर आपको ब्याज देना पड़ता है साथ ही आपको कोई रिवॉर्ड प्वाइंट भी नहीं मिलता है।क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना एक ऐसा कदम है जिसे जितना हो सके उतना टालना चाहिए। यह इसलिए क्योंकि क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर कई तरह की समस्याएं और उच्च लागतें जुड़ी होती हैं। सबसे पहले, जब आप क्रेडिट कार्ड से कैश निकालते हैं, तो आपको तुरंत ही एक कैश एडवांस फीस देनी पड़ती है, जो आमतौर पर 2% से 4% के बीच होती है। यह फीस आपके निकाले गए कैश के अमाउंट पर निर्भर करती है और इसे आपको तुरंत ही भुगतान करना होता है।
सिद्धार्थ मौर्य, फाउंडर एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, विभावंगल अनुकूलकारा प्राइवेट लिमिटेड