Health Insurance में शुरू होगा कॉमन कैशलेस नेटवर्क, जानिए क्या है 100% Cashless Treatment फीचर
Cashless Treatment in Health Insurance आज के समय में हेल्थ इंश्योरेंस काफी जरूरी हो गया है। यह जहां एक तरफ पूरी फैमिली को सुरक्षित करता है तो दूसरी तरफ यह वित्तीय खर्चों को कम कर देता है। ऐसे में हर व्यक्ति के पास हेल्थ इंश्योरेंस होना बेहद जरूरी हो गया है। हेल्थ इंश्योरेंस में जल्द ही कॉमन कैशलेस नेटवर्क की सुविधा भी शुरू हो जाएगी। आइए इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 27 Oct 2023 07:40 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में जहां खुद के साथ फैमिली को सुरक्षित करने के लिए कई लोग लाइफ इंश्योरेंस करवाते हैं. ठीक, इसी प्रकार हेल्थ इंश्योरेंस भी बहुत जरूरी हो गया है। यह परिवार की सुरक्षा करने के साथ वित्तीय खर्चों को भी कम कर देता है। उदाहरण के तौर पर जब हम अस्पताल में एडमिट होते हैं तो दवाई, भर्ती चार्ज, टेस्ट आदि के खर्चे होते हैं।
आपात स्थिति में इन खर्चों को पूरा करने के लिए हमें किसी से उधार लेना पड़ता है। अगर उधार की राशि नहीं मिलती है तब हमें टेंशन हो जाती है। कई लोग पैसों की कमी की वजह से सही इलाज नहीं करवा पाते हैं। ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस काफी जरूरी हो जाता है। हेल्थ इंश्योरेंस में कई तरह के फीचर्स होते हैं। अब इसमें एक नया फीचर को जोड़ा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Critical Illness: क्यों जरूरी है हेल्थ इंश्योरेंस के साथ क्रिटिकल इलनेस कवर, जानिए क्या मिलते हैं बेनिफिट्स
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) हेल्थ इंश्योरेंस में कॉमन कैशलेस नेटवर्क और 100% cashless settlement system की योजना बना रहे हैं। देश में केवल 49 फीसदी अस्पताल में ही कॉमन कैशलेस नेटवर्क की सुविधा मिलती है। कई पॉलिसी कंपनी अपने एफिलिएट अस्पतालों की सूची में फेरबदल करते रहते हैं। अब आईआरडीएआई health insurance claim settlement प्रोसेस को आसान बनाने की कोशिश कर रही है।
कैशलेस हॉस्पिटल नेटवर्क क्या है
पॉलिसी होल्डर एक लिस्ट जारी करता है। इस लिस्ट में वह अस्पताल शामिल होते हैं जहां कोई भी पॉलिसीहोल्डर कैशलेस अपना इलाज करवा सकता है। पॉलिसी कंपनी द्वारा जारी यह लिस्ट ही कैशलेस हॉस्पिटल नेटवर्क कहा जाता है। इसे ऐसे समझिए कि इस फीचर में किसी भी पॉलिसीधारक को एडमिट होते वक्त पैसे जमा करवाने की जरूरत नहीं होती है। वह अपने हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड से इस फीचर का लाभ उठा सकता है। यह लाभ केवल तभी मिलता है जब वह अस्पताल कैशलेस हॉस्पिटल नेटवर्क में शामिल हो। अगर ऐसा नहीं होता है तो ग्राहक को यह सुविधा नहीं मिलती है।
यह भी पढ़ें- Health Insurance में क्यों जरूरी होता है OPD Coverage, इससे कितना होता है फायदा, जानिए पूरी डिटेल