Cello World के निवेशकों की भरी झोली, डेब्यू ट्रेड में कंपनी के शेयर ने दिया 28 प्रतिशत से अधिक का प्रीमियम
सेलो वर्ल्ड लिमिटेड ने आज शुरुआती कारोबार में निवेशकों को अपने आईपीओ मूल्य पर 28 प्रतिशत का प्रीमियम दिया। सेलो वर्ल्ड के आईपीओ की कीमत 648 रुपये थी। सेलो वर्ल्ड कंपनी कंज्यूमर हाउसहोल्ड प्रोडक्ट स्टेशनरी जैसे प्रोडक्ट में कारोबार करती है। कंपनी का आईपीओ 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक के लिए खुला था। जानिए आज कंपनी का शेयर कितने पर कर रहा है ट्रेड।
By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Mon, 06 Nov 2023 12:00 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। प्लेट, वाटर बॉटल, कप, आदि जैसे घरेलू उत्पाद और स्टेशनरी निर्माता सेलो वर्ल्ड लिमिटेड (Cello World Ltd) ने आज अपने डेब्यू ट्रेड में निवेशकों को अपने आईपीओ प्राइस के मुकाबले 28 प्रतिशत का प्रीमियम दिया है। सेलो वर्ल्ड का आईपीओ प्राइस 648 रुपये था जो अपने पहले ट्रेड में 28 प्रतिशत उछलकर ट्रेड कर रहा है।
कितने रुपये पर शेयर कर रहा ट्रेड?
सेलो वर्ल्ड का शेयर अपने ट्रेड के पहले दिन 28.24 प्रतिशत उछलकर 831 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इसके बाद कंपनी का शेयर और बढ़कर यानी 28.81 प्रतिशत चढ़कर 834.70 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर कंपनी का शेयर 829 रुपये रहा जो 27.93 प्रतिशत की तेजी है।
क्या था आईपीओ ऑफर?
कंपनी का शुरुआती कारोबार के हिसाब से एमकैप 16,769.44 करोड़ रुपये है। आईपीओ के आखिरी दिन सेलो वर्ल्ड के आईपीओ को 38.90 गुना सब्सक्रीप्शन मिला। कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड 617 रुपये से 648 रुपये प्रति शेयर रखा था। कंपनी का आईपीओ 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चला था और कुल आईपीओ ऑफर 1900 करोड़ रुपये था।
कंपनी को जानिए
मुंबई स्थित सेलो वर्ल्ड के पास तीन प्रमुख श्रेणियों में उत्पाद पोर्टफोलियो है - उपभोक्ता घरेलू सामान, लेखन उपकरण और स्टेशनरी, और मोल्डेड फर्नीचर और संबंधित उत्पाद। 2017 में कंपनी ने 'सेलो' ब्रांड के तहत ग्लासवेयर और ओपल वेयर व्यवसाय को भी शुरू किया था।कंपनी के वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी के पास देश में पांच स्थानों पर 13 विनिर्माण प्लांट है। विनिर्माण सुविधाओं के साथ कंपनी के पास नवीनतम ग्लोबल टेकनोलॉजी भी मौजूद है। कंपनी राजस्थान में एक नई ग्लासवेयर विनिर्माण प्लांट शुरू करने जा रही है जिसमें यूरोपीय निर्मित मशीनरी हो सकती है।