Central Bank Q4 Result: 41 फीसदी बढ़ा प्रॉफिट, शेयरों ने एक साल में दिया है 122 प्रतिशत का रिटर्न, जानें पूरी डिटेल
PSU Bank Stock आज राज्य के स्वामित्व वाला सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं। बैंक ने बताया कि मार्च तिमाही बैंक के नेट प्रॉफिट में 41 फीसदी की तेजी आई है। सेट्रल बैंक के शेयर की परफॉर्मेंस भी अच्छी रही है। पिछले 1 साल में बैंक के शेयर ने 122 फीसदी का रिटर्न दिया है।
पीटीआई, नई दिल्ली। Central Bank Q4 Earning: राज्य के स्वामित्व वाले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने कारोबारी साल 2023-24 के मार्च तिमाही के नतीजे जारी किया। बैंक ने बताया कि मार्च तिमाही में उसके कुल मुनाफे में 41 फीसदी की तेजी आई है। मार्च तिमाही में बैंक को 807 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
बैंक ने बताया कि ब्याज दरों में तेजी और बैड लोन (bad loan) में भी गिरावट की वजह से सेंट्रल बैंक को मुनाफा हुआ है। पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक को 571 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
मार्च तिमाही में कैसी रही वित्तीय परफॉर्मेंस
सेंट्रल बैंक इनकम: बैंक ने बताया कि मार्च तिमाही में उसके कुल इनकम 9,699 करोड़ रुपये हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि में 8,567 करोड़ रुपये था।सेंट्रल बैंक इंटरेस्ट इनकम: मार्च तिमाही में ब्याज से होने वाली कमाई में भी वृद्धि हुई है। जनवरी-मार्च में बैंक को ब्याज से 8,337 करोड़ रुपये का इनकम हुआ है। पिछले साल समान अवधि में बैंक को 7,144 करोड़ रुपये का इंटरेस्ट इनकम हुआ था।
सेंट्रल बैंक इंटरेस्ट एनपीए: मार्च तिमाही में बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) 4.5 फीसदी कम हो गया है। यह मार्च 2023 की तिमाही में 8.44 प्रतिशत था। बैंक ने नेट एनपीए भी 1.77 प्रतिशत से कम होकर एडवांस के 1.23 प्रतिशत पर आ गया।सेंट्रल बैंक बैड लोन: बैड लोन रेश्यो में गिरावट ने Q4FY24 के लिए एनपीए के प्रावधानों को एक साल पहले के 789 करोड़ रुपये की तुलना में घटाकर 509 करोड़ रुपये करने में मदद की। बैंक का प्रोविजन कवरेज रेश्यो 31 मार्च, 2024 को 93.58 प्रतिशत था। वहीं वित्त वर्ष 2023 के अंत में बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 14.12 प्रतिशत से घटकर 15.08 प्रतिशत हो गया।
यह भी पढ़ें- Financial Rule Change कल से बदल जाएंगे पैसों से जुड़े ये नियम, आपकी मंथली बजट पर पड़ेगा असर