आरबीआई का विदेश में सम्मान, सेंट्रल बैंकिंग लंदन ने रिस्क मैनेजमेंट अवॉर्ड के लिए चुना
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) को विदेश में सम्मान मिल रहा है। उसे सेंट्रल बैंकिंग अवॉर्ड्स 2024 के हिस्से के तौर पर लंदन स्थित सेंट्रल बैंकिंग ने रिस्क मैनेजमेंट प्रबंधक पुरस्कार के लिए चुना है। भारत के केंद्रीय बैंक को अपने ऑर्गनाइजेशन में एक नया एंटरप्राइज-वाइड रिस्क मैनेजमेंट (ERM) फ्रेमवर्क तैयार करने लिए यह अवॉर्ड मिल रहा है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
पीटीआई, मुंबई। रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को बताया कि उसे सेंट्रल बैंकिंग अवॉर्ड्स 2024 के हिस्से के तौर पर लंदन स्थित सेंट्रल बैंकिंग ने रिस्क मैनेजमेंट प्रबंधक पुरस्कार के लिए चुना है।
आरबीआई ने एक बयान में कहा, 'हमें अपने ऑर्गनाइजेशन में एक नया एंटरप्राइज-वाइड रिस्क मैनेजमेंट (ERM) फ्रेमवर्क तैयार करने लिए यह अवॉर्ड मिल रहा है।'वहीं, सेंट्रल बैंकिंग ने आरबीआई की तारीफ करते हुए कहा, '12,000 से अधिक कर्मचारियों वाले आरबीआई जैसे बड़े संगठन में एक नया ERM फ्रेमवर्क लागू करना कभी आसान नहीं होता। लेकिन, आरबीआई की आखिरी ERM 2012 में हुई थी और उसके लिए यह करना जरूरी था।
Reserve Bank of India has been selected for the Risk Manager Award by Central Banking, London, as part of Central Banking Awards 2024, for rolling out a new enterprise-wide risk management (ERM) framework across the organization.
More information at https://t.co/eB4bcGXZtG…
— ReserveBankOfIndia (@RBI) March 15, 2024