Sugar Export: महंगाई को काबू करने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, चीनी निर्यात पर रोक को एक साल के लिए बढ़ाया
Sugar Export केंद्र सरकार की ओर से चीनी के निर्यात पर बैन को एक साल के लिए आगे बढ़ाने का फैसला किया है। इसे केंद्र सरकार की ओर से खाद्य वस्तुओं पर महंगाई को काबू करने के लिए उठाए गए कदम के रूप में देखा जा रहा है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sat, 29 Oct 2022 01:47 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार की ओर से महंगाई को काबू में करने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इसी दिशा में आज सरकार के द्वारा चीनी के निर्यात पर लगे बैन को अगले साल 31 अक्टूबर 2023 तक बढ़ाने का फैसला किया है। केंद्र सरकार ने ये निर्णय ऐसे समय पर लिया जब दुनिया में खाद्य उत्पादों की कीमत बढ़ने के कारण महंगाई में तेजी से वृद्धि हो रही है। इससे पहले सरकार ने ये बैन इस साल 31 अक्टूबर, 2022 तक के लिए लगाया था।
आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhXडायरेक्टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि अगले आदेश तक चीनी के निर्यात (कच्ची, परिष्कृत और सफेद चीनी) पर रोक को 31 अक्टूबर,2022 से बढ़ाकर 31 अक्टूबर,2023 तक कर दिया गया है।