Ola-Uber Merger: Ola ने Uber के साथ विलय की खबरों का किया खंडन, CEO भाविश अग्रवाल का बड़ा बयान
CEO Bhavish Aggarwa भाविश अग्रवाल ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा बिल्कुल बकवास! हम बहुत लाभदायक हैं और अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं। अगर कुछ अन्य कंपनियां भारत से अपने कारोबार को बाहर निकलना चाहती हैं तो उनका स्वागत है! हम कभी विलय नहीं करेंगे।
By Ashisha Singh RajputEdited By: Updated: Fri, 29 Jul 2022 10:34 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। ओला के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने शुक्रवार को उस रिपोर्ट का खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि ओला और उबर संभावित विलय पर विचार किया जा रहा हैं। भाविश अग्रवाल ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, 'बिल्कुल बकवास! हम बहुत लाभदायक हैं और अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं। अगर कुछ अन्य कंपनियां भारत से अपने कारोबार को बाहर निकलना चाहती हैं, तो उनका स्वागत है! हम कभी विलय नहीं करेंगे।
Absolute rubbish. We’re very profitable and growing well. If some other companies want to exit their business from India they are welcome to! We will never merge. https://t.co/X3wC9HDrnr
— Bhavish Aggarwal (@bhash) July 29, 2022
समाचार एजेंसी आइएनएनएस के हवाले बताया गया था कि भारतीय कैब एग्रीगेटर ओला और उबर टेक्नोलॉजीज एक संभावित विलय पर विचार कर रहे हैं। ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने उबर के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की। रिपोर्ट में आगे कहा गया, 'यह रिपोर्ट गलत है। हम ओला के साथ विलय की बातचीत में नहीं हैं।'
ओला ने कहा-
- ओला ने कहा कि यह दुनिया की सबसे मजबूत बैलेंस शीट के साथ सबसे अधिक लाभदायक राइड हेलिंग कंपनियों (ride hailing companies) में से एक है।
- एक कंपनी ने कहा, 'हम भारत में मार्केट लीडर हैं और अन्य प्लेयर्स की तुलना में काफी बड़े हैं। इसलिए, किसी भी तरह का मर्जर पूरी तरह से समीकरण से बाहर है।
- ओला ने आगे कहा, 'हमारा मानना है कि मोबिलिटी सेवाओं की बात करें तो भारत के पास अनलॉक करने के लिए बहुत अधिक अवसर हैं।'