CGHS कार्ड होल्डर को 30 जून तक निपटाना होगा ये काम, वरना इलाज कराने में हो जाएगी परेशानी
CGHS ABHA Linking सरकारी कर्मचारियों को सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS) का लाभ मिलता है। यह लाभ कर्मचारी के साथ उनके परिवार के सदस्यों को भी मिलता है। अप्रैल की शुरुआत में स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण ने आदेश दिया कि सभी सीजीएचएस कार्ड होल्डर को अपने कार्ड आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता आईडी (Ayushman Bharat Health Account ID) से लिंक करना होगा।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। CGHS Service: सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS) चलाई जा रही है। इस स्कीम का लाभ सरकारी कर्मचारियों को मिलता है। इसमें कर्मचारी और उनके परिवार को फ्री इलाज की सुविधा मिलती है।
इस महीने की शुरुआत में स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण ने सभी सीजीएचएस कार्ड होल्डर को आदेश दिया था कि वह अपने कार्ड को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता आईडी (Ayushman Bharat Health Account ID) से लिंक करें। इसके लिए मंत्रालय ने 30 दिन की मोहलत दी थी।
अब मंत्रालय ने केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) बेनेफिशिएरी आईडी को आयुष्मान भारत हेल्थ अखाउंट (ABHA) नंबर से लिंक करने की समयसीमा को आगे बढ़ाकर 30 जून 2024 कर दिया है। मंत्रालय ने कहा कि सीजीएचएस लाभार्थी की सहायता के लिए यह फैसला लिया गया है।
CGHS कार्डहोल्डर को क्या काम करना होगा?
मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सीजीएचएस लाभार्थी को अपने सीजीएचएस कार्ड को ABHA नंबर से लिंक करना होगा। इसके काम को पूरा करने के लिए कार्ड होल्डर अपने नजदीक के CGHS कल्याण केंद्र पर जा सकते हैं।- लाभार्थी को अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा।
- इसके अलावा लाभार्थी नाम, जन्म का साल या फिर लिंग जैसी गलतियों को भी सुधार सकते हैं।
- सीजीएचएस कार्डहोल्डर को अपना सीजीएचएस आईडी को आभा नंबर से लिंक करना होगा।
ABHA नंबर क्या है?
जिन लोगों के पास आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता कार्ड है, उन्हें 14 डिजिट का यूनिक आईडी नंबर मिलता है। इसी नंबर को ABHA ID या ABHA नंबर कहते हैं। इस नंबर का इस्तेमाल सभी हेल्थ रिकॉर्ड को लिंक करने के लिए किया जाता है।
4 अप्रैल 2024 को मंत्रालय ने कहा था कि आभा नंबर बनाने या हेल्थ आईडी के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) में फ्री रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।यह भी पढ़ें- Rules change from 1 May 2024: अगले महीने से बदल जाएंगे पैसों और बैंकों से जुड़े ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर