Move to Jagran APP

Cheap Flight Tickets: शिमला हो या गोवा, सस्ते में मिल जाएगी फ्लाइट की टिकट; करें बस इन टिप्स को फॉलो

Tips to Cheapest Flight Tickets इस गर्मी की छुट्टियों में कहीं घूमने जाने की सोच रहे हैं लेकिन महंगी फ्लाइट टिकट की वजह से प्लानिंग नहीं कर रहे हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको सस्ते में टिकट खरीदने के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं।

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Tue, 18 Apr 2023 09:00 AM (IST)
Hero Image
Lowest Airfare: Follow Travel Tips To Book Flight Tickets In Cheapest Rate
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली है और ऐसे में बहुत-से लोग ठंडी जगहों जैसे कि कुल्लू, मनाली, शिमला आदि पर जाने की प्लानिंग करने लगते हैं, पर फ्लाइट की कीमतों की वजह से यह काफी खर्चीला हो जाता है और इस कारण ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं।

ट्रेन यात्रा सस्ती तो होती है, लेकिन इससे समय की काफी बर्बादी हो जाती है। इसलिए, आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आपको सस्ते में हवाई सफर का आनंद लेने का मौका मिलेगा। तो चलिए इन टिप्स को जानते हैं। 

एडवांस में कराएं बुकिंग

फ्लाइट की सस्ती टिकट लेने के लिए कोशिश करें कि जितनी जल्दी हो सके, ट्रैवल की योजना बनाएं और जल्द से जल्द टिकट बुक कराएं। यात्रा की निर्धारित तारीख से जितना पहले टिकट बुक कराएंगे, अगर योजना 6 से 7 हफ्ते पहले बना लेते हैं तो इसकी टिकटों के दाम में उतनी कमी आने के चांस हैं। वहीं, कम समय में टिकट बुक करने से ये महंगे मिलते हैं।

बुकिंग से पहले वेबसाइट करें चेक

टिकट बुक कराने से पहले एक बार एयरलाइन कंपनियों के वेबसाइट को चेक कर लें। कई बार ऐसा होता है कि कंपनियां टिकट बुकिंग पर डिस्काउंट ऑफर्स देती हैं। ऐसे में इन डिस्काउंट से फायदा उठाया जा सकता है।

सप्ताह के इन दिनों में सस्ते होते टिकट

आपको बता दें कि वीकेंड के बजाए वर्किंग डे में टिकट्स बुक कराने में कम खर्च आता है। इसलिए, कोशिश करें कि अपने प्लान सोमवार से गुरुवार के बीच बनाएं और टिकट उसी अनुसार करें।

एक साइट कर न रहें निर्भर

हममें से ज्यादातर लोग एक या दो साइट को चेक करने के बाद किसी एक साइट जाकर बुकिंग कर लेते हैं। पर बुकिंग से पहले जितना हो सके अलग-अलग कंपनियों के साइट्स को चेक करना चाहिए। ऐसे में बहुत बार हमें सस्ते किराये वाले टिकट के बारे में पता चल सकता है।