इस शख्स ने सिर्फ 71 सेकेंड में सबसे अमीर आदमी को दी मात
लोग कहते हैं कि दुनिया का सबसे अमीर आदमी सबसे शक्तिशाली भी होता है। वह किसी भी मुकाबले में हार नहीं मानता, लेकिन ऐसा नहीं है। एक शख्स ऐसा भी है जिसने दुनिया के सबसे अमीर आदमी को मात्र 71 सेकेंड में हरा दिया। इस शख्स का नाम है मैग्नस कार्लसन और हारने वाले व्यक्ति का नाम है बिल गेट्स।
By Edited By: Updated: Sat, 25 Jan 2014 10:59 AM (IST)
नई दिल्ली। लोग कहते हैं कि दुनिया का सबसे अमीर आदमी सबसे शक्तिशाली भी होता है। वह किसी भी मुकाबले में हार नहीं मानता, लेकिन ऐसा नहीं है। एक शख्स ऐसा भी है जिसने दुनिया के सबसे अमीर आदमी को मात्र 71 सेकेंड में हरा दिया। इस शख्स का नाम है मैग्नस कार्लसन और हारने वाले व्यक्ति का नाम है बिल गेट्स।
जी हां, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं। शतरंज की दुनिया के बादशाह कार्लसन ने दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी के प्रमुख बिल गेट्स को शतरंज की चालों में ऐसा फंसाया कि वह सिर्फ 71 सेकेंड में ही मात खा गए। कहा जाता है कार्लसन किसी पर भी रहम नहीं खाते, चाहे उनके खिलाफ दुनिया का सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स की क्यों न हो। वह अपना खेल काफी अच्छी तरह से खेलते हैं। इस शख्स ने हर दिन कमाए 254 करोड़, सबसे अमीर आदमी भी रह गया पीछे भारत के विश्वनाथन आनंद को हराकर विश्व चैम्पियन बनने वाले मैग्नस कॉर्लसन ने दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स को हराने में सिर्फ एक मिनट 11 सेकेंड का समय लगाया। दोनों की मुलाकात एक चैट शो के दौरान हुई थी।
पोलियो मुक्त विश्व में पाकिस्तान बाधा: गेट्स बिल गेट्स ने कहा कि परिणाम आने से पहले ही निष्कर्ष निकल गया। हारते वक्त भी बिल गेट्स को यकीन नहीं हुआ और वह हैरान रह गए। कार्लसन ने बाद में कहा कि उन्होंने अपना ही एक सिद्धांत तोड़ दिया था और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक के लिए चीप ट्रिक का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा कि बिल गेट्स कि किस्मत थोड़ी खराब रही और वह मेरी चाल में फंस गए, लेकिन फिर भी वह काफी अच्छा खेले।
रोजाना 3.7 करोड़ डॉलर कमाते हैं वारेन बफे कार्लसन ने कहा, 'मुझे लगता कि कुछ समय तक खेलने के बाद वह अच्छे खिलाड़ी बन सकते हैं।' कार्लसन इससे पहले फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के साथ चेस खेला था और काफी प्रभावित भी हुए थे। उन्होंने कहा, 'बिल गेट्स काफी अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन जुकरबर्ग में काफी प्रतिभा है।' खैर ये तो कहा जा सकता है कि बिल गेट्स को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को चुनौती देने से पहले दो बार सोचना चाहिए।