Move to Jagran APP

Jack Ma की तरह चीन में गायब हुआ एक और अरबपति कारोबारी, कंपनी बोली - नहीं हो पा रहा संपर्क

China Renaissance Holdings Limited ने संस्थापक बाओ फैन के गायब होने की जानकारी हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज को दी है। इसके बाद कंपनी के शेयर में 50 प्रतिशत तक की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। (फोटो- सामाचार एजेंसी रॉयटर्स)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Mon, 20 Feb 2023 08:31 AM (IST)
Hero Image
China Renaissance Holdings Limited founder an ceo bao fan missing
नई दिल्ली, बिजनेस। चीनी कंपनी रेनाइसेंस होल्डिंग्स (China Renaissance Holdings Limited) के संस्थापक और दिग्गज कारोबारी बाओ फैन (Bao Fan) अचानक गायब हो गए हैं और कारण हांगकांग में लिस्टेड उनकी कंपनी के शेयर में तेज गिरावट देखने को मिली है। चीन में किसी कारोबारी के गायब होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं।

सामाचार एजेंसी एएनआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि चीन रेनाइसेंस होल्डिंग्स लिमिटेड ने हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज में अपनी फाइलिंग में बताया कि कंपनी का बाओ से संपर्क नहीं हो पा रहा है।

कंपनी ने जारी किया बयान

चीन रेनाइसेंस होल्डिंग्स लिमिटेड की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि बोर्ड को बाओ के गायब होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। कंपनी का कार्य पहले ही तरह ही सामान्य रहेगा। विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाओ से लगभग पिछले दो दिनों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।

कंपनी के शेयर में आई बड़ी गिरावट

चीन रेनाइसेंस होल्डिंग्स लिमिटेड, हांगकांग में 2018 में लिस्ट हुई थी। बाओ के गायब होने के खबर के बाद कंपनी का शेयर 50 प्रतिशत तक गिर गया और 5 हांगकांग डॉलर के आसपास चल रहा था, इससे कंपनी का मार्केट कैप भी 480 मिलियन अमेरिकी डॉलर कम हो गया है।

चीन रेनाइसेंस होल्डिंग्स लिमिटेड ने इलेक्ट्रिक वाहन के बड़े स्टार्टअप NIO में निवेश कर सुर्खियां बटोरी थीं। इसके साथ कंपनी एजवाइजरी सेवाएं भी देती है।

जैक मा भी हुए थे गायब

इससे पहले चीनी टेक कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा (Jack Ma) चीनी रेगुलेटरों के खिलाफ बयान देने के बाद एक साल के लिए पब्लिक के बीच से गायब हो गए थे। इसके साथ उनकी कंपनी को आईपीओ लाने से भी रोक दिया गया था। आखिरी बार उन्हें टोक्यो में देखा गया था।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-

वित्त मंत्रालय ने ECLGS की समीक्षा के लिए बुलाई बैंक प्रमुखों की बैठक, निर्मला सीतारमण भी रहेंगी मौजूद

ATM से कटे-फटे नोट निकले हैं तो नो टेंशन, आसानी से ऐसे कर सकते हैं एक्सचेंज