Move to Jagran APP

Vistara Airlines की 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, केंद्र सरकार ने मांगा जवाब

Vistara Airlines की कुछ फ्लाइट देरी के साथ उड़ान भर रही थी। वहीं कुछ फ्लाइट कैंसिल हो रही थी। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा था। इस मामलो को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MOCA) ने विस्तारा एयरलाइन से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि पिछले हफ्ते लगभग 100 फ्लाइट कैंसिल या फिर डिले हुई थी।

By Jagran News Edited By: Priyanka Kumari Updated: Tue, 02 Apr 2024 09:41 AM (IST)
Hero Image
Vistara Airlines की कई फ्लाइट हो रही थी रद्द
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पिछले हफ्ते टाटा ग्रुप (Tata Group) की विस्तारा (Vistara) की कई फ्लाइट कैंसिल हो गई। वहीं कई फ्लाइट ने देरी के साथ उड़ान भरी। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MOCA) ने विस्तारा से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इस रिपोर्ट में मंत्रालय ने एयरलाइन फ्लाइट लेट और कैंसिल होने की वजह पूछी है।

मंत्रालय के अधिकारी ने एएनआई न्यूज एजेंसी को बताया कि पिछले सप्ताह में विस्तारा की 100 से अधिक उड़ानें रद्द या विलंबित हुई है।