10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में 4 कंपनियों का संयुक्त MCap बढ़कर हुआ 65,671.35 करोड़, रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप गेनर
स्टॉक एक्सचेंज की शीर्ष 10 कंपनियों में से चार का संयुक्त बाजार मूल्य (एमकैप) पिछले सप्ताह बढ़कर 65671.35 करोड़ रुपये हो गया। इन चारों कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप सबसे ज्यादा बढ़ा है। जानिए और कौन-कौन से कंपनियों के एमकैप में हुई बढ़ोतरी और किन कंपनियों के एमकैप में हुई गिरावट। पढ़िए पूरा डेटा और क्या है पूरी खबर।
By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Sun, 26 Nov 2023 01:15 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। शेयर बाजार की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से चार कंपनियों का संयुक्त मार्केट वैल्यूएशन (MCap) पिछले सप्ताह बढ़कर 65,671.35 करोड़ रुपये हो गया। इन चार कंपनियों में से सबसे अधिक एमकैप रिलायंस इंडस्ट्रीज का बढ़ा है।
इन कंपनियों का बढ़ा एमकैप
कुल 10 में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल इन चार कंपनियों के एमकैप में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
इनका घटा एमकैप
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस के एमकैप में गिरावट देखने को मिली है।
किस कंपनी का कितना बढ़ा एमकैप?
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का एमकैप सबसे अधिक 26,014.36 करोड़ रुपये बढ़कर 16,19,907.39 करोड़ रुपये रहा। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का एमकैप 20,490.9 करोड़ रुपये बढ़कर 11,62,706.71 करोड़ रुपये हो गया।भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का एमकैप 14,135.21 करोड़ रुपये बढ़कर 5,46,720.84 करोड़ रुपये हो गया और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का एमकैप 5,030.88 करोड़ रुपये बढ़कर 6,51,285.29 करोड़ रुपये हो गया।