Mcap: टॉप 10 में से चार कंपनियों का संयुक्त एमकैप 23417 करोड़ रुपये हुआ कम, TCS और Infosys सबसे अधिक प्रभावित
शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से चार का संयुक्त बाजार पूंजीकरण (एमकैप) पिछले कारोबारी सप्ताह में 23417.15 करोड़ रुपये गिर गया। इन चार कंपनियों में आईटी प्रमुख इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का पूंजीकरण सबसे अधिक गिर गया। आपको बता दें कि बीएसई इंडेक्स पिछले सप्ताह 540.9 अंक यानी 0.84 फीसदी चढ़ा है। पढ़िए क्या है पूरी खबर।
By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Sun, 12 Nov 2023 12:50 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। पिछले कारोबारी हफ्ते में टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से चार कंपनियों का संयुक्त मार्केट वैल्यूएशन (MCap) 23,417.15 करोड़ रुपये गिरा है।
इन चार कंपनियों में से आईटी प्रमुख इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का एमकैप सबसे ज्यादा गिरा है। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते बीएसई बेंचमार्क 540.9 अंक या 0.84 प्रतिशत बढ़ा है।
इन कंपनियों का घटा एमकैप
पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और इंफोसिस जैसी कंपनियों का एमकैप कम हुआ है।इन कंपनियों के एमकैप में हुई बढ़ोतरी
एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस जैसी कंपनियों का एमकैप संयुक्त रूप से 17,386.45 करोड़ रुपये बढ़ा है।किस कंपनी का कितना घटा एमकैप?
इंफोसिस का एमकैप 8,465.09 करोड़ रुपये घटकर 5,68,064.77 करोड़ रुपये रह गया, जो शीर्ष 10 कंपनियों में सबसे अधिक है।
हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 5,133.85 करोड़ रुपये घटकर 5,84,284.61 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 3,213.62 करोड़ रुपये घटकर 15,65,781.62 करोड़ रुपये रह गया।