Move to Jagran APP

LPG Price Cut: घट गए कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम, यहां चेक करें नई कीमत

LPG Cylinder Latest Price 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने आज यानी 1 जून से कमर्शियल सिलेंडर्स की नई कीमतें जारी कर दी है जिसमें 69.50 रुपये की कटौती की गई है। दिल्ली में इन सिलेंडर्स की कीमत 1745.50 रुपये से घटकर केवल1 रुपये रह गई है। आइये बाकी शहरों की कीमत के बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Sat, 01 Jun 2024 09:16 AM (IST)
Hero Image
कम हो गई कमर्शियल सिलेंडर्स की कीमतें, चेक करें प्राइस
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय से इस बात की चर्चा हो रही थी कि 1 जून से LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है। ऐसा ही कुछ आज हुआ है, जहां ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर्स की कीमतों में बदलाव किया है।

1 जून 2024 यानी शनिवार से देशभर में कमर्शियल सिलेंडर (Commercial LPG) की कीमतों को कम कर दिया गया है। 19 किलोग्राम के इस LPG सिलेंडर की कीमत में 69.50 रुपये की कटौती की गई है और ये नई कीमतों तुरंत लागू कर दी गई हैं।

3 महीने लगातार कम हुई कीमत

ये पहली बार नहीं है,जब कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती( LPG price cut for commercial) की गई है। इससे पहले 1 मई को 19 KG के सिलेंडर की कीमत 19 रुपये कम हुई थी। वहीं अप्रैल में भी इनकी कीमतों में 30.50 रुपये घट गई थी।

यह भी पढ़ें - Petrol Diesel Price Today: महीने के पहले दिन क्या होगा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव, चेक करें आपके शहर में क्या है फ्यूल के दाम?

क्या है नई कीमत?(LPG Cylinder Latest Price)

  • नए बदलाव के बाद आज से दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की रिटेल बिक्री कीमत 1,676 रुपये हो गई है, जो पहले 1745.50 रुपये थी।
  • वहीं अगर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की बात करें तो यहां कमर्शियल LPG की कीमत 1,787 रुपये हो गई है, जो पहले 1859 रुपये थी।
  • मुंबई में नई कीमत 1,629 रुपये हो गई है, जो पहले 1,698.50 रुपये थी, जबकि चेन्नई में इसकी नई कीमत 1,840.50 रुपये है, जो पहले 1,911 रुपये थी।

क्या है इसका कारण?

फिलहाल, इसको लेकर कोई खास या सटीक कारण की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिसमें वैश्विक मार्केट में तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, कराधान नीतियों में बदलाव और आपूर्ति-मांग की गतिशीलता शामिल हो सकती सकते हैं।

यह भी पढ़ें -Rules Changing From June 1: कॉर्मशियल सिलेंडर 72 रुपये तक हुआ सस्ता, 1 जून से देश में बदल गए कई नियम