Move to Jagran APP

कंपनियां ऑडियो-विजुअल फॉर्मेट में दे सकेंगी इश्यू की जानकारी, सेबी के कदम से फीचर समझना होगा आसान

बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को कंपनियों को आईपीओ के बारे में जानकारी ऑडियो-विजुअल फॉर्मेट में देने का प्रस्ताव दिया है। सेबी के इस कदम से निवेशकों के लिए ऑफर के अहम फीचर को समझना आसान होगा। प्रस्ताव पर हितधारकों से नौ अप्रैल तक टिप्पणी मांगी गई है। प्रस्ताव के अनुसार ऑडियो-विजुअल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा। इसके प्रत्येक वर्जन की अवधि अधिकतम आठ मिनट होगी।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Tue, 19 Mar 2024 11:45 PM (IST)
Hero Image
कंपनियां ऑडियो-विजुअल फॉर्मेट में दे सकेंगी इश्यू की जानकारी। (फाइल फोटो)
पीटीआई, नई दिल्ली। बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को कंपनियों को आईपीओ के बारे में जानकारी ऑडियो-विजुअल फॉर्मेट में देने का प्रस्ताव दिया है। सेबी के इस कदम से निवेशकों के लिए ऑफर के अहम फीचर को समझना आसान होगा।

प्रस्ताव पर हितधारकों से नौ अप्रैल तक टिप्पणी मांगी गई है। प्रस्ताव के अनुसार ऑडियो-विजुअल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा। इसके प्रत्येक वर्जन की अवधि अधिकतम आठ मिनट होगी। सेबी के मुताबिक ऑडियो-विजुअल जितनी भी अवधि का बनाया जाएगा, उसमें पब्लिक ऑफर डॉक्युमेंट के सभी सेक्शन में किए गए डिस्क्लोजर को बराबर, बराबर समय देना होगा।

कंपनी पर असर डालने वाले मुद्दे शामिल

इसमें रिस्क फैक्टर, कैपिटल स्ट्रक्चर, ऑफर का उद्देश्य, कारोबार, वित्तीय जानकारियां, कानूनी मामले और कंपनी पर असर डालने वाले अन्य मुद्दे शामिल हैं। मौजूदा नियमों के अनुसार, जो कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होना चाहती हैं, उनको सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (डीआरएचपी) दाखिल करना होता है। इसमें इश्यू और कंपनी से जुड़ी अहम जानकारियां होती हैं।

ये भी पढ़ें: Zomato का शाकाहारी ग्राहकों को होली गिफ्ट, लांच किया Pure Veg Mode और Pure Veg Fleet