ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, देरी से इनकम टैक्स जमा करने वालों पर लगेगा इतना जुर्माना
आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख करीब आ रही है। आईटीआर जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 है। ऐसे में अगर आपने अभी तक अपना आईटीआर जमा नहीं किया है तो जल्द से जल्द अपना आईटीआर फाइल कर दें नहीं तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। चलिए जानते हैं उन वित्तीय मुश्किलों के बारे में जो आपको देर से आईटीआर फाइल करने पर आ सकती है।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Sun, 23 Jul 2023 08:30 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: वित्त वर्ष 23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की आखिरी तारीख अब बस आने वाली है। आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2023 है।
ऐसे में अगर आपने अभी तक अपना आईटीआर फाइल नहीं किया है तो जल्द से जल्द कर दें नहीं तो आपको कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
31 जुलाई के बाद क्या है है विकल्प
वैसे तो आपको अपना रिटर्न 31 जुलाई तक फाइल कर लेना चाहिए लेकिन अगर आप किसी कारण से अपना आईटीआर तय सीमा तक फाइल करने में असमर्थ है तो आप विलंबित रिटर्न दाखिल कर सकते हैं जो 31 दिसंबर, 2023 तक उपलब्ध है। हालांकि आपको कुछ वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है चलिए जानते हैं:देनी पड़ेगी पेनाल्टी
5 लाख रुपये से अधिक की कुल आय वाले व्यक्तियों के लिए देर से फाइलिंग पर 5000 रुपये का जुर्माना लगता है। वहीं 5 लाख रुपये तक कुल आय वाले व्यक्तियों के लिए जुर्माना 1000 रुपये है। अगर आप 31 दिसंबर 2023 के बाद आईटीआर फाइल करते हैं तो आपको 10,000 रुपये का जुर्माना देना होगा।इसके अलावा आय की कम रिपोर्टिंग के लिए 50 प्रतिशत तक और आय की गलत रिपोर्टिंग के लिए 200 प्रतिशत तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।