कोरोना का नया वैरिएंट वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के लिए चुनौती, रेटिंग एजेंसी मूडीज ने ताजा इकोनमिक पल्स चेक रिपोर्ट में जताई चिंता
Coronavirus रिपोर्ट में कहा गया है कि शिपिंग क्षेत्र से जुड़ी बाधाओं में कमी आ रही है और देशों के बीच प्रमुख आदान-प्रदान धीरे-धीरे बढ़ रहा है। यह वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के लिए सकारात्मक माहौल बना रहा है।
By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Updated: Sat, 16 Jul 2022 09:10 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसियां। वैश्विक स्तर पर कोरोना महामारी से जुड़ी चिंताओं में कमी आई है। लेकिन जी-20 अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों में कोरोना का नया वैरिएंट पनप रहा है। रिसर्च एंड रेटिंग एजेंसी मूडीज ने ताजा इकोनमिक पल्स चेक रिपोर्ट में कहा है कि कोरोना का यह नया वैरिएंट वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के लिए चुनौती बन सकता है।
वैश्विक स्तर पर वित्तीय स्थितियां कम अनुकूल हो गईंएजेंसी ने कहा कि दुनियाभर के केंद्रीय बैंक बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए मौद्रिक नीति को सख्त करते हुए ब्याज दरों में लगातार वृद्धि कर रहे हैं। बैंकों ने ब्याज दरों पर आगे भी आक्रामक रूख अपनाने की बात कही है। इससे वैश्विक स्तर पर वित्तीय स्थितियां कम अनुकूल हो गई हैं।
कर्ज की ऊंची लागत से परिवारों और कंपनियों पर दबाव बढ़ रहासमाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्ज की ऊंची लागत से परिवारों और कंपनियों पर दबाव बढ़ रहा है। इससे कुल मांग के लिए जोखिम बढ़ रहा है। आर्थिक गतिविधि और धीमी हो गई है। रेटिंग एजेंसी का कहना है कि मुद्रास्फीति और कर्ज की सख्त स्थिति उपभोक्ता और व्यावसायिक भावना को कमजोर करती है। इससे खरीदारी क्षमता में कमी आती है।
वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के लिए सकारात्मक माहौलरिपोर्ट में कहा गया है कि शिपिंग क्षेत्र से जुड़ी बाधाओं में कमी आ रही है और देशों के बीच प्रमुख आदान-प्रदान धीरे-धीरे बढ़ रहा है। यह वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के लिए सकारात्मक माहौल बना रहा है। खाद्य वस्तुओं के मूल्य में भी कमी आ रही है जो आपूर्ति स्तर पर मुद्रास्फीति का दबाव कम हो रहा है।
यह भी पढ़ें : Anti-Defection Law: दल बदल कानून पर एक राय बनाना नहीं आसान, प्राविधानों को मजबूत करने व इसमें बदलाव के लिए हो रही है चर्चा