Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PAN Card और आधार में अलग अलग है नाम तो ऑनलाइन ऐसे करवाएं करेक्शन

Pan Card Correction Process पैन कार्ड और आधार कार्ड बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट्स है। इन दोनों का इस्तेमाल कई सरकारी और गैर-सरकारी कामों के लिए किया जाता है। कई लोगों के आधार कार्ड और पैन कार्ड नाम गलत होता है या तो आधार कार्ड में सरनेम होता पर पैन कार्ड में सरनेम नहीं होता है। आज हम आपको बताएंगे कि आप ऑनलाइन पैन कार्ड में नाम कैसे ठीक करवा सकते हैं।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 19 Jul 2024 11:30 AM (IST)
Hero Image
Pan Card में ऑनलाइन ठीक करवाएं अपना नाम

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी काम हो या फिर गैर-सरकारी कामों के लिए कभी न कभी आधार कार्ड (Aadhaar Card) या पैन कार्ड (Pan Card) की जरूरत पड़ जाती है। यह दोनों डॉक्यूमेंट्स आईडी-प्रूफ के तौर पर काम करती है। अगर इन दोनों दस्तावेजों में दी गई जानकारी में कुछ भी बेमेल होता है तो कई काम अटक सकते हैं।

कई लोगों के पैन कार्ड में नाम आधार कार्ड से अलग होता है। ऐसे में कई बार उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अगर आपके भी पैन में जो नाम प्रिंट है वो आधार कार्ड से अलग है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे इसे सही कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप ऑनलाइन करेक्शन कैसे कर सकते हैं।

ऑनलाइन कैसे करवाएं करेक्शन

  • आपको सबसे पहले इनकम टैक्स इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट (www.incometaxindia.gov.in) पर जाना होगा।
  • अब यहां आपको पैन नंबर का इस्तेमाल करके लॉग-इन करना होगा।
  • इसके बाद पैन कार्ड करेक्शन के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब स्क्रीन पर मांगी गई सभी जानकारी और उससे जुड़े डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद फॉर्म सबमिट करने के लिए आपको लगभग 106 रुपये का भुगतान करना होगा जो करेक्शन फीस है।
  • अब फीस भरने के बाद आपको सबमिट करना होगा, जिसके बाद आपको एक रिसिप्ट मिलेगी।
  • रिसिप्ट पर दिए गए नंबर की मदद से आप ट्रैक कर सकते हैं कि आपका अपडेटेड पैन कार्ड कब तक डिलिवर होगा।

आप NSDL e-Gov पोर्टल के जरिये भी पैन कार्ड में करेक्शन करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- SBI FD Schemes 2024 : एसबीआई की चार स्पेशल स्कीम से आप भी बन जाएंगे अमीर, यहां पढ़ें डिटेल्स

ऑफलाइन कैसे करें करेक्शन

ऑनलाइन के अलावा आप ऑफलाइन भी पैन कार्ड को सही करवा सकते हैं। इसके लिए आपको नजदीकी पैन सुविधा केंद्र जाना होगा। यहां आपको पैन कार्ड में करेक्शन के लिए फॉर्म भरना होगा और जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अटैच करने होंगे। इसके बाद फॉर्म को जमा कर दें और कुछ दिन में आपके घर में अपडेटेड पैन कार्ड आ जाएगा।

यह भी पढ़ें- आयकर पोर्टल पर नए अपडेट से कुछ करदाताओं को हो सकता है नुकसान, जानिए आप पर तो नहीं पड़ेगा असर