Move to Jagran APP

कोरोना वैक्सीन की बदौलत नौ नए लोग बने अरबपति, जानिए कितनी है इनकी कुल संपत्ति

कोरोना महामारी ने जहां एक ओर पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को हिलाकर रख दिया है तो दूसरी ओर एक वर्ग ऐसा भी है जिसकी जमकर कमाई हुई है। जी-20 देशों के नेताओं की ग्लोबल हेल्थ समिट से पहले पीपुल्स वैक्सीन अलायंस ने यह बात कही है।

By Ankit KumarEdited By: Updated: Fri, 21 May 2021 12:35 PM (IST)
Hero Image
पीपुल्स अलायंस के मुताबिक, कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से नौ लोग अरबपति बने हैं।
नई दिल्ली, एएनआइ। कोरोना महामारी ने जहां एक ओर पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को हिलाकर रख दिया है, तो दूसरी ओर एक वर्ग ऐसा भी है, जिसकी जमकर कमाई हुई है। जी-20 देशों के नेताओं की ग्लोबल हेल्थ समिट से पहले पीपुल्स वैक्सीन अलायंस ने यह बात कही है। पीपुल्स अलायंस के मुताबिक, कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से नौ लोग अरबपति बने हैं। ये सभी किसी न किसी रूप में कोरोना वैक्सीन बना रही कंपनियों से जुड़े हैं। 

पीपुल्स अलायंस का कहना है कि इन नौ अरबपतियों की संपत्ति 19.3 अरब डॉलर (करीब 1.44 लाख करोड़ रुपये) है। इनके अलावा पहले से अरबपति लोगों की भी संपत्ति में अच्छा-खासा इजाफा देखने को मिला है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के संस्थापक सायरस पूनावाला की संपत्ति पिछले साल 8.2 अरब डॉलर (करीब 61 हजार करोड़ रुपये) थी, जो इस साल बढ़कर 12.7 अरब डॉलर (करीब 95 हजार करोड़ रुपये) हो गई है। कैडिला हेल्थकेयर के प्रमुख पंकज पटेल की संपत्ति भी 2.9 अरब डॉलर (करीब 21,500 करोड़ रुपये) से बढ़कर पांच अरब डॉलर (करीब 37,500 करोड़ रुपये) हो गई है। 

पीपुल्स अलायंस ने टीकाकरण के वितरण में वैश्विक स्तर पर असमानता पर भी चिंता जताई है। साथ ही टीके के मामले में कुछ कंपनियों के एकाधिकार को खत्म करने की जरूरत पर जोर दिया है।

नए बने अरबपति :-  इनमें माडर्ना के सीईओ स्टीफन बेंसल (4.3 अरब डॉलर), बायोनटेक के सीईओ और सहसंस्थापक यूगुर साहिन (4 अरब डॉलर), इम्यूनोलाजिस्ट और माडर्ना के संस्थापक निवेशक टिमोथी स्प्रिंगर (2.2 अरब डॉलर), माडर्ना के चेयरमैन नौबर अफेयान  (Noubar Afeyan) (1.9 अरब डॉलर), माडर्ना वैक्सीन के पैकेज व निर्माण के लिए अनुबंध करने वाली कंपनी रोवी के चेयरमैन जुआन लोपेज बेलमोंट (1.8 अरब डॉलर), माडर्ना के संस्थापक निवेशक और विज्ञानी राबर्ट एस. लेंगर (Robert S. Langer) (1.6 अरब डॉलर), कैनसिनो बायोलाजिक्स के मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी और सहसंस्थापक झु ताओ (1.3 अरब डॉलर), कैनसिनो बायोलाजिक्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और सहसंस्थापक क्वि डोंग्सू (1.2 अरब डॉलर), कैनसिनो बायोलोजिक्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और सह-संस्थापक माओ हुइंहोआ (1 अरब डॉलर) शामिल हैं।