Credit Card बिल पेमेंट में हो गई देरी? नो टेंशन... इतने दिनों तक नहीं लगेगी कोई पेनल्टी
Credit Card के भुगतान को लेकर सावधानी बरतनी जरूरी है। समय पर इसके बिल का भुगतान नहीं करने पर अक्सर विलम्ब भुगतान शुल्क ग्राहकों को देना पड़ता था लेकिन अब RBI ने इसमें राहत देते हुए इन दिनों तक भुगतान करने में छूट दी है।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Wed, 21 Dec 2022 06:53 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आपके पास भी क्रेडिट कार्ड है तो आप यह जरूर जानते होंगे कि इससे इस्तेमाल की गई राशि का सही समय पर भुगतान करना बेहद जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर आपको अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ सकता है। पर हाल ही में एक नया नियम लाया गया है, जिसके तहत अगर आप बिल पेमेंट के देय तिथि में इसका भुगतान नहीं भी करते हैं तो एक निश्चित दिन तक कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ेगा। साथ ही, इसका आपके क्रेडिट स्कोर पर कोई कोई असर नहीं होगा। तो चलिए RBI के इस नियम के बारे में जानते हैं।
इतने दिन तक कर सकते हैं भुगतान
RBI द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक, अगर आप समय पर अपने क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का भुगतान करना भूल गए हैं, तो तीन दिनों के भीतर बिना विलम्ब भुगतान शुल्क दिए इसकी पेमेंट की जा सकती है। साथ ही, इन तीन दिनों के भीतर भुगतान पूरा करने पर संभावना है कि आपका क्रेडिट स्कोर भी लेट भुगतान से प्रभावित नहीं होगा। वहीं, तीन दिन के बाद विलम्ब भुगतान शुल्क को देना पड़ेगा। विलम्ब शुल्क अलग-अलग क्रेडिट कार्ड कंपनियों के द्वारा अलग-अलग हो सकती है।इस आधार पर लगेंगे शुल्क
नियामक के मुताबिक, देय तिथि के बाद जितनी भी राशि भुगतान के लिए बचे होंगे, उन्ही पर ब्याज, देर से भुगतान शुल्क और बाकी पेनल्टी ली जाएगी। बता दें कि बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियां आमतौर पर बकाया राशि के आधार पर पूर्व निर्धारित देर से भुगतान शुल्क लगाती हैं। इससे विलम्ब शुल्क, बकाया राशि के आकार के हिसाब से में बढ़ता है।
क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल में आए नियमों के तहत आरबीआई ने यूपीआई को क्रेडिट कार्ड से लिंक करने को मंजूरी दे दी है। यानी कि अब आप अपने क्रेडिट कार्ड से भी यूपीआई का भुगतान कर सकेंगे। इससे पहले क्रेडिट कार्ड से केवल इंटरनेट बैंकिंग और पीओएस के जरिए ही भुगतान किया जा सकता था। हालांकि, इसके लिए फिलहाल तीन बैंकों को चुना गया है। पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक के क्रेडिट कार्ड धारक ही अपने कार्ड से UPI पेमेंट कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें-FD Rate Hike: एफडी पर तगड़ा ब्याज दे रहा है ये सरकारी बैंक, केवल इतने दिन में होगी बंपर कमाईइस सरकारी बैंक ने किया ब्याज दरों में बदलाव, Term Deposit सहित इन योजनाओं पर मिलेगा बंपर फायदा