Move to Jagran APP

Credit Card से कैश निकालना आपको पड़ सकता है बहुत महंगा, एटीएम जाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

Credit Card Cash Withdrawal बहुत से लोग क्रेडिट कार्ड से कैश निकालते रहते हैं कई बार जरूरत के चलते तो कई बार अनजाने में...। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना आपकी जेब पर बहुत भारी पड़ सकता है।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Tue, 04 Oct 2022 11:04 AM (IST)
Hero Image
Credit Card Cash Withdrawal, know interest rates and other details
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Credit Card Cash Withdrawal: कैशलेस ट्रांजैक्शन की सुविधा और ब्याजरहित क्रेडिट पीरियड के कारण क्रेडिट कार्ड दिन पर दिन लोकप्रिय होते जा रहे हैं। क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंटस, कैशबैक और अन्य ऑफर्स इन्हें ग्राहकों के बीच और लोकप्रिय बनाते हैं। लेकिन इन सुविधाओं के अलावा एक और चीज है जो क्रेडिट कार्ड को बहुत स्पेशल बनाती है और वह है कैश एडवांस की सुविधा। क्रेडिट कार्ड से आप सिर्फ शॉपिंग ही नहीं कर सकते, बल्कि जरूरत के वक्त कैश भी निकाल सकते हैं।

लगभग सभी बैंक अपने क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को कैश ट्रांजैक्शन की सुविधा देते हैं। इसके जरिए आप जरूरत पड़ने पर कार्ड से कैश निकाल सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सुविधा को लेने की भारी-भरकम कीमत चुकानी पड़ सकती है। बैंक इसके लिए आपसे इसके लिए तगड़ा ब्याज लेते हैं। वहीं, कैश एडवांस सुविधा का बार-बार इस्तेमाल करने से आपके क्रेडिट स्कोर पर भी बुरा असर पड़ सकता है।

कितना निकाल सकते हैं कैश

आप कार्ड से कितना पैसा निकाल सकते हैं, यह आपकी क्रेडिट लिमिट पर डिपेंड करता है। बैंकों द्वारा यूजर्स को क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने की अलग-अलग लिमिट दी जाती है। यह आपके कार्ड की कुल क्रेडिट लिमिट के आधार पर तय की जाती है। इंडस्ट्री बेंचमार्क के अनुसार ज्यादातर बैंक क्रेडिट कार्ड की कुल लिमिट के 20 से 40 फीसदी तक पैसा कैश के रूप में निकालने की अनुमति देते हैं। अगर आपके क्रेडिट कार्ड की कुल क्रेडिट लिमिट 2 लाख रुपये है तो आप कार्ड से 40 हजार से से 80 हजार रुपये तक कैश निकाल सकते हैं, बशर्ते आपके बकाया क्रेडिट लिमिट इसकी इजाजत देती हो।

क्या हैं कैश निकालने के नुकसान

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर आपको ब्याज के अलावा दूसरे चार्ज भी देने पड़ते हैं, जो निकाले गए कैश के 2.5% से 3% फीसदी तक हो सकते हैं। अगर आपने क्रेडिट कार्ड से पैसा निकाला है तो आपको उसी दिन से ब्याज देना पड़ता है। बैंक आपसे इसके लिए तगड़ा चार्ज वसूल कर सकता है। ये हर बैंक के लिए अलग-अलग होता है। इसलिए अपने क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से पहले सभी नियम और शर्ते जान लें।

कैश एडवांस पर इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियड का कोई लाभ नहीं मिलता। इसका मतलब यह है कि आपको शॉपिंग करने के बाद जो इंटरेस्ट फ्री पीरियड मिलता है, वह इसमें नहीं मिलता। नकद निकासी के साथ ही उस पर ब्याज लगना शुरू हो जाता है।

तभी पैसा निकालें जब बहुत जरूरत हो

जैसा हमने ऊपर बताया है कि क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना आपकी वित्तीय सेहत के लिए कई तरह से नुकसानदेह हो सकता है, इसलिए इस विकल्प को सिर्फ उसी स्थिति में इस्तेमाल करना चाहिए, जब आपके पास कोई और विकल्प न बचा हो। अगर आपको कभी कैश निकालना पड़ता है तो जल्द से जल्द इसका रीपेंट कर दें।

ये भी पढ़ें- 

Income Tax: अगर ऑफिस से मिला है दिवाली का बोनस तो टैक्स देने के लिए हो जाएं तैयार, जानें क्या हैं इसके नियम

Gas Price Hike: गैस की कीमतों को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, 8 से 12 रुपये प्रति किलो महंगी हो जाएगी सीएनजी