Credit Card Cash Withdrawal: क्रेडिट कार्ड से निकालते हैं कैश तो हो जाएं सावधान, बैंक चुपचाप वसूलते हैं चार्ज
Credit Card Cash Withdrawal Things To Know Fee Credit Score एटीएम से क्रेडिट कार्ड के जरिए कैश निकालने पर कंपनियों की ओर से कई तरह से चार्जेस लगाए जाते हैं जिनके बारे में हम अपनी इस रिपोर्ट में विस्तार से बताने जा रहे हैं। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Mon, 27 Mar 2023 06:35 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज का समय डिजिटल पेमेंट का है। आप एक क्लिक के जरिए आसानी से किसी को भी भुगतान कर सकते हैं, लेकिन डिजिटल पेमेंट में सबसे बड़ी समस्या यह है कि आपके पास इंटरनेट का होना जरूरी है। इस कारण कैश का महत्व अभी भी बना हुआ है। आप एटीएम के जरिए आप अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड से कहीं भी कैश निकाल सकते हैं।
डेबिट कार्ड से पैसा आपके खाते से कटता है, लेकिन क्रेडिट कार्ड के जरिए एटीएम से निकाला गया पैसा बैंक आपको उधार देता है। ऐसे में आपको एटीएम से पैसा निकालते समय कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए।
कैश एडवांस फीस
जब भी आप एटीएम से क्रेडिट कार्ड के जरिए कैश निकालते हैं, तो कार्ड जारी करने वाली कंपनी की ओर से हर निकासी पर फीस ली जाती है। यह आमतौर 2.50 प्रतिशत से लेकर 3.00 प्रतिशत तक होती है और आपके अगले क्रेडिट कार्ड के बिल में जुड़कर आती है।
बिल पर ब्याज
क्रेडिट कार्ड से निकाली गई राशि लोन के रूप में होती है। इस पर बैंक या फिर क्रेडिट कार्ड कंपनी की ओर से ब्याज वसूला जाता है। कैश निकालने से आपका क्रेडिट कार्ड का बिल बढ़ जाता है। यदि आप बिल नहीं चुका पाते हैं, तो आपके क्रेडिट कार्ड कंपनी को 3.5 प्रतिशत से हिसाब से ब्याज का भुगतान करना होता है।क्रेडिट स्कोर नकारात्मक प्रभाव
क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर आपके सिबिल स्कोर (CIBIL Score) या फिर क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक असर हो सकता है। वहीं, अगर समय पर क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान नहीं कर पाते हैं, तो क्रेडिट स्कोर तेजी से नीचे जा सकता है।