Move to Jagran APP

Credit Card के इन फीचर्स के बारे में नहीं जानते होंगे आप, शॉपिंग के साथ-साथ जमकर होगी सेविंग

Credit Card Benefit क्रेडिट कार्ड से जैसे कहीं भी आराम से शॉपिंग किया जा सकता है वहीं दूसरी तरफ यह सेविंग करने में भी मदद करता है। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप क्रेडिट कार्ड से किस प्रकार ज्यादा से ज्यादा सेविंग कर सकते हैं। इसके साथ ही यह आपके खर्चों को कंट्रोल करने में कैसे मदद करती है।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sat, 21 Oct 2023 09:00 AM (IST)
Hero Image
Credit Card के इन फीचर्स के बारे में नहीं जानते होंगे आप
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कई लोगों को क्रेडिट कार्ड (Credit Card) खर्चों को बढ़ावा देने का सोर्स लगता है। जबकि यह पूरी तरह से सत्य नहीं होता है। अगर आप लिमिट से खर्च करते हैं और क्रेडिट कार्ड पर मिल रहे फीचर्स का सही से इस्तेमाल करते हैं तो यह ज्यादा से ज्यादा बचत करने में भी आपका साथ देता है। आप क्रेडिट कार्ड के जरिये आराम से कहीं भी शॉपिंग या बिल पेमेंट कर सकते हैं।

आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय उसे फीचर्स के साथ उसका लाभ और नुकसान के बारे में भी पता होना चाहिए। आज हम आपको क्रेडिट कार्ड के वो 10 फीचर्स (Credit Card Features) के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी शॉपिंग के साथ सेविंग भी कर सकते हैं।

समय से बिल का भुगतान करें

क्रेडिट कार्ड से जब भी हम कोई शॉपिंग करते हैं तो हमें उसके लिए तुरंत कैश देने की जरूरत नहीं होती है। इस वजह से कई लोग क्रेडिट कार्ड से खर्च करना काफी पसंद करते हैं और वह अंधाधुंध खर्च करते हैं। क्रेडिट कार्ड द्वारा किए गए भुगतान के बाद क्रेडिट कार्ड का बिल आता है।

आपको क्रेडिट कार्ड का बिल समय से भरना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो यह आपके क्रेडिट स्कोर को खराब कर सकता है। इसके अलावा देर से क्रेडिट कार्ड बिल की पेमेंट करने पर आपको लेट फीस जैसे कई पेनल्टी का भी भुगतान करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- Credit Card का करते हैं अंधाधुंध इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी

सही क्रेडिट कार्ड चुने

अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने वाले हैं तो आपको कई मापदंडों के आधार पर अपना क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करना चाहिए। आपको क्रेडिट कार्ड पर मिल रहे कैशबैक, रिवॉर्ड, डिस्काउंट, जैसे लाभों की तुलना करनी चाहिए।

कई बैंक और वित्तीय संस्था ग्रोसरी, मूवी जैसे एक्सपेंस पर स्पेशल डिस्काउंट देती है। आपको अपने खर्चों और क्रेडिट कार्ड पर मिल रहे लाभों को ध्यान में रखते हुए क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करना चाहिए।

बैलेंस ट्रांसफर से बचें

हम एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड में बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं। इस तरह की सुविधा कई क्रेडिट कार्ड पर मिलती है। ऐसे में आपको यह जरूर चेक करना चाहिए कि आप जो बैलेंस ट्रांसफर कर रहे हैं उस पर कितना चार्ज या फिर ब्याज लग रहा है।

रिवॉर्ड्स का लाभ उठाएं

फेस्टिव सीजन (Festive Season) में कई क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड का लाभ मिलता है। इसके अलावा जब भी आप कोई शॉपिंग करते हैं तब भी आपको इस प्रकार का लाभ मिलता है। आपको कोशिश करना चाहिए कि आप इस प्रकार के रिवॉर्ड्स का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।

ईएमआई ऑप्शन को चुनें

अगर आप क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान समय से नहीं कर पाते हैं तब आपको ईएमआई (EMI) के ऑप्शन को सेलेक्ट करना चाहिए। इसमें आपको क्रेडिट कार्ड का न्यूनतम बिल का भुगतान करना होगा। वहीं बाकी बिल का भुगतान आप ईएमआई के साथ कर सकते हैं। ईएमआई चुनते समय आपको ब्याज दर पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें- डेबिट कार्ड से बेहतर क्यों है Credit Card, जानिए इसकी वजह

क्रेडिट स्कोर चेक करें

आपको समय समय पर अपने क्रेडिट स्कोर (Credit Score) को चेक करना चाहिए। अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है तो आप उसे ठीक कर सकते हैं। खराब क्रेडिट स्कोर होने पर आपको भविष्य में लोन मिलने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा 700 से ऊपर क्रेडिट स्कोर पर आपको अतिरिक्त फीचर्स और रिवॉर्ड की सुविधा भी मिल सकती है।

कैश एडवांस से बचें

कई लोग कैश विड्रॉ करने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। इस प्रक्रिया को कैश एडवांस (Cash Advance) कहा जाता है। हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम कैश एडवांस ना करें और एटीएम (ATM) से ही कैश निकालें। इसकी वजह यह है कि क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर हमें ज्यादा चार्ज और ब्याज देना पड़ सकता है।

प्रमोशनल ऑफर का इस्तेमाल करें

क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के ऑफर आते रहते हैं। जब हम ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तब भी हमें कई ऑफर दिखाई देते हैं। ऐसे में हमारी कोशिश रहनी चाहिए कि हम इस तरह के ऑफर का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। यह हमें अतिरिक्ति डिस्काउंट का लाभ देती है।

खर्चों पर नजर बनाए रखें

क्रेडिट कार्ड से अंधाधुंध खर्चों पर कंट्रोल लगाना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो यह आपको वित्तीय रूप से हानि पहुंचा सकता है। आप क्रेडिट कार्ड से कहां और कितना खर्च कर रहे हैं, इस पर आपको नजर रखनी चाहिए। इसके लिए आप नियमित रूप से स्टेटमेंट भी निकाल सकते हैं।

अगर आपको लगता है कि आपके क्रेडिट कार्ड से कोई गलत ट्रांजेक्शन या एक्सपेंस हुआ है तो आप उसके लिए शिकायत भी दर्ज  करवा सकते हैं। आपको अपने क्रेडिट कार्ड में एक लिमिट तय करनी चाहिए। यह आपके खर्चों को कंट्रोल करने में मदद करेगा।

एनुअल फीस और ब्याज दर

आपके क्रेडिट कार्ड पर कितना एनुअल फीस लग रहा है और क्रेडिट कार्ड के बिल के लिए जो ईएमआई ली है उस पर कितना ब्याज दर लग रहा है यह जानकारी आपको पता होनी चाहिए।

आपको बता दें कि अगर आप समय से क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करते हैं तो आपको कम ब्याज दर और एनुअल फीस में कटौती जैसे लाभ मिलते हैं।