Credit Card पहली बार ले रहे हैं तो न करें ये गलतियां, आवेदन करने से पहले जान लें सभी जरूरी नियम
बड़ों को देखकर उन युवाओं में भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल और उससे शॉपिंग करने का क्रेज रहता है जो अपनी पहली जॉब कर रहे हैं। ऐसे में कई बार जल्दबाजी में वो सही क्रेडिट कार्ड का चुनाव नहीं कर पाते। आज जानिए क्रेडिट कार्ड लेने से पहले उसके नियम
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 30 May 2023 11:00 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: ज्यादातर लोग अपने जीवन की पहली कमाई ग्रेजुएट होने के बाद शुरू कर देते हैं। ऐसे में वो भी क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने की इच्छा रखते हैं और इसलिए क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन भी देते हैं। अपने पेशेवर करियर की शुरुआत में क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना अच्छा है, क्योंकि यह आपको अपनी क्रेडिट यात्रा जल्दी शुरू कर एक मजबूत क्रेडिट स्कोर बनाने में मदद करता है।
क्रेडिट कार्ड जारी करने बैंक क्रेडिट रिपोर्ट और आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर करता है। क्रेडिट स्कोर एक तीन अंकों की संख्या होती जो 300 से 900 तक होती है जिसमें 300 सबसे कम और 900 सबसे ज्यादा होता है।
आज हम आपको बताएंगे कि आप अपना पहला क्रेडिट कार्ड कैसे ले सकते हैं और अपना क्रेडिट स्कोर कैसे अच्छा बना सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड के लिए सैलरी अकाउंट वाले बैंक में आवेदन करें
पहली बार क्रेडिट कार्ड लेने का सबसे अच्छा तरीका उस बैंक में आवेदन करना है जहां आपने अपना सैलरी अकाउंट खुलवाया है। अगर उस बैंक में आपका सैलरी अकाउंट है तो इसका मतलब उस बैंक और आपकी कंपनी के बीच कॉर्पोरेट रिलेशनशिप है।कॉर्पोरेट संबंधों के आधार पर, संबंधित बैंक क्रेडिट कार्ड की पेशकश करने या न करने के निर्णय पर पहुंच सकता है। आवेदक के मूल्यांकन के आधार पर बैंक एक बेसिक से मीडियम स्तर के क्रेडिट कार्ड दे सकता है।