Credit Card का उपयोग करे बिना भी कम हो जाती है लिमिट, बनाए रखने के लिए अपनाएं ये तरीका
Reasons for credit card limit decrease कई बार देखा जाता है कि क्रेडिट कार्ड यूजर की ओर से कार्ड का इस्तेमाल न होने पर भी उसकी लिमिट कम हो जाती है। इसके पीछे की बड़ी वजह क्रेडिट कार्ड कंपनी को नियामकों की ओर से दी गई लिमिट होती है। इसे मैनेज करने के लिए कंपनियों उन यूजर्स की लिमिट घटा देती हैं जो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं।
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Mon, 02 Oct 2023 06:30 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में क्रेडिट कार्ड मिलना काफी आसान है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आसानी से आपको किसी भी कंपनी का क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जाता है। लेकिन हर क्रेडिट कार्ड के साथ एक लिमिट आती है, जिसे क्रेडिट लिमिट कहा जाता है।
आमतौर माना जाता है कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट का अधिकतम 30 प्रतिशत ही उपयोग करना चाहिए। इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक असर नहीं होता है। आपकी क्रेडिट हिस्ट्री भी अच्छी बनी रहती है। वहीं, जो लोग बार-बार पूरी क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल करते है। क्रेडिट कार्ड कंपनी उनकी लिमिट भी कई बार कम कर देती है। इसके अलावा अगर आप क्रेडिट कार्ड लेकर उसका उपयोग भी नहीं करते हैं तो भी क्रेडिट कार्ड कंपनी आपकी लिमिट कर सकती है।
क्रेडिट कार्ड उपयोग न करने पर क्यों घट जाती है लिमिट?
नियामकों की ओर से हर क्रेडिट कार्ड कंपनी या बैंक को क्रेडिट लिमिट दी जाती है, जिसके अंदर रहकर ही बैंक को क्रेडिट कार्ड जारी करने होते हैं। इसे मैनेज करने के लिए कई बार बैंक उन ग्राहकों की क्रेडिट लिमिट कम कर देते हैं, जो कि क्रेडिट कार्ड का उपयोग नहीं करते हैं।
ये भी पढ़ें- आज से क्रेडिट कार्ड का नेटवर्क होगा आपके हिसाब से, Card Network को Port करने की सुविधा हुई शुरू
क्रेडिट लिमिट को बनाए रखने के लिए अपनाएं ये तरीका
ऐसे में अगर आप इससे बचना चाहते तो अपने क्रेडिट कार्ड को हमेशा एक्टिव रखना चाहिए। इसके लिए आप महीने में एक लेनदेन करने के तरीके को भी अपना सकते हैं। इससे आपका क्रेडिट कार्ड भी एक्टिव रहेगा और आपकी लिमिट भी कम नहीं होगी।
ये भी पढ़ें- बाजार में बिकवाली के साथ ही बदल गया विदेशी निवेशकों का रुझान, सितंबर में की 14000 करोड़ से अधिक की बिकवाली