Credit Card: क्रेडिट कार्ड को लेकर कभी न करें ये पांच गलतियां, वरना बढ़ जाएगा कर्ज का बोझ
Credit Card Mistakes क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय हमसे कुछ गलतियां हो जाती है। इस गलतियों की वजह से हम कर्ज के बोझ में दब जाते हैं। आप कभी भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय ये 5 गलतियां नहीं करनी चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। (फोटो - जागरण फाइल)
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 04 Aug 2023 06:30 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो कई बार हमसे ये 5 गलतियां हो जाती है। इस गलतियों का नतीजा यह निकलता है कि हम हमेशा के लिए कर्ज में डूब जाते हैं। ऐसे में हमे इन गलतियों के बारे में जान लेना चाहिए ताकि कभी भी हम इन कर्ज के जाल में ना फंस सके। अगर इन गलतियों से बच जाते हैं तो हमारा क्रेडिट स्कोर कभी खराब नहीं होगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
न्यूनतम भुगतान करें
अगर आप क्रेडिटा कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको हमेशा न्यूनतम भुगतान करना चाहिए। यह कर्ज चुकाने का एक अच्छा तरीका है। अगर आप ज्यादा क्रेडिट कार्ड की पेमेंट बकाया रखते हैं तो भविष्य में ज्यादा कर्ज का सामना कर सकते हैं। अगर आप न्यूनतम भुगतान करते हैं तो आपका इंटरेस्ट कवर हो जाता है। वैसे तो आपको कोशिश करना चाहिए आप पूरी पेमेंट करें, इस से आपको कभी भी कर्ज जैसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
लेट पेमेंट ना करें
हम क्रेडिट कार्ड से कई बार लेट पेमेंट करते हैं। हम लेट बिल पेमेंट से बचना चाहिए। आप जब देर से पेमेंट करते हैं तो आपको लेट चार्ज भी देना होता है। आपके क्रेडिट कार्ड का इंटरेस्ट रेट भी बढ़ सकता है और आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब हो सकता है। अगर आपको क्रेडिट कार्ड के बिल की पेमेंट करते समय कोई परेशान आती है तो क्रेडिट कार्ड की कंपनी से संपर्क करना चाहिए।
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना बंद करें
आप जब भी क्रेडिट कार्ड के कर्ज आ जाते हैं तो आपको सबसे पहले क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना बंद कर दें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका कर्ज बढ़ेगा जिसे चुकाने में आपको काफिी परेशानी का सामना भी करना होगा। आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने की जगह उसे चुकाने की तरफ ध्यान देना चाहिए।क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पर ध्यान दें
अपने खर्चों पर नजर रखने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट पर ध्यान देना होगा। इस से आप पता लगा सकते हैं कि आप कितना खर्च करते हैं और आपको कितना भुगतान करना है और साथ ही ब्याज दरों और शुल्क के बारे में भी जान सकते हैं। आपको स्टेटमेंट की समीक्षा करके आपको कर्ज चुकाने में काफी मदद मिल सकती है।
क्रेडिट कार्ड कंपनी से संपर्क करें
हम जब भी किसी कर्ज में आ जाते हैं तो हमें क्रेडिट कार्ड कंपनी से संपर्क करना चाहिए। कई बार कंपनी हमारी इस में मदद कर देती है। हमें कभी कभी भी मदद मांगने में संकोच नहीं करना चाहिए।इन बातों का रखें ध्यान
- आपको क्रेडिट कार्ड की पेमेंट करते समय अपेन बजट का ध्यान रखना चाहिए।
- आपको सबसे पहले छोटा कर्ज चुकाना चाहिए। उसके बाद आपको बड़ कर्ज चुकना चाहिए।
- क्रेडिट कार्ड के लोन को चुकाने के लिए आप कोई एक्सपर्ट से भी सलाह ले सकते हैं।