Credit Card New Rules: जून में बदल जाएंगे इस क्रेडिट कार्ड के नियम, यूजर्स को होगा फायदा या फिर...
अगर आपके पास अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड (Amazon Pay ICICI Credit Card) है तो यह खबर आपके लिए है। 18 जून 2024 से इस कार्ड के नियमों में बदलाव होगा। वर्तमान में इस कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर 1 फीसदी का रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है। 18 जून से रेंट पेमेंट पर कोई रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर..
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश में लगभग सभी जॉब पर्सन के पास क्रेडिट कार्ड (Credit Card) होता है। क्रेडिट कार्ड आज के समय में बहुत जरूरी हो गया है। आपात स्थिति के साथ अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए भी क्रेडिट कार्ड मदद करता है।
क्रेडिट कार्ड यूजर्स को कार्ड के इस्तेमाल करने पर रिवॉर्ड्स, कैशबैक और क्रेडिट पॉइंट्स आदि का लाभ मिलता है। वर्तमान में बाजार में कई क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है। सभी कार्ड पर यूजर्स को अलग-अलग ऑफर्स मिलते हैं।
बाजार में मौजूद कार्ड में से एक अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड (Amazon Pay ICICI Credit Card) है। फ्यूल फिल करवाने पर इस कार्ड पर शानदार कैशबैक मिलता है।
अगले महीने से अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव होने वाले हैं। अगर आपके पास भी यह कार्ड है तो आपको नए नियम के बारे में जान लेना चाहिए।
जून से बदलने वाला है नियम
इस कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर कंपनी 1 फीसदी का रिवॉर्ड प्वाइंट देती है, लेकिन 18 जून से ऐसा नहीं होगा। इसका मतलब है कि 18 जून से रेंट पेमेंट पर यूजर्स को कोई रिवॉर्ड प्वाइंट्स (Credit Card Reward Points) नहीं मिलेंगे।