Credit Card: पैसों की जरूरत पूरी करने के अलावा क्रेडिट कार्ड के हैं और भी कई फायदे, ऐसे ले सकते हैं लाभ
Credit Card Tips अब तक अगर आप ये सोचते आए हैं कि किसी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ वित्तीय सहायता के लिए किया जाता है तो आपको बता दें कि इससे अन्य कई लाभ उठाए जा सकते हैं। तो चलिए इनके बारे में जानते हैं। (फोटो-जागरण फाइल)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Tue, 25 Apr 2023 08:17 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Credit Card का इस्तेमाल हम सभी वित्तीय आपातकाल की स्थिति में करते हैं। यह न सिर्फ उपयोगकर्ता को वित्तीय सहायता प्रदान करता है, बल्कि समय पर इसके द्वारा इस्तेमाल की गई राशि का भुगतान करने पर यह क्रेडिट स्कोर को सुधार करने में भी मदद करता है।
पर क्या आपको पता है कि एक क्रेडिट कार्ड का काम सिर्फ वित्तीय सहायता प्रदान करना नहीं है, बल्कि इससे और भी कई फायदे उठाए जा सकते हैं।
ब्याज मुक्त ऋण से करें निवेश
क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल का सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें बिना किसी ब्याज के पैसे दिए जाते हैं। अगर हम किसी भी दूसरे सोर्स से पैसे उधार लेते हैं तो इसके बदले में हमें मूल रकम के साथ-साथ ब्याज की राशि का भुगतान भी करना पड़ता है। वहीं, किसी भी क्रेडिट कार्ड से पैसों का इस्तेमाल करने से 50 दिनों तक किसी भी तरह के ब्याज भुगतान की जरूरत नहीं होती है।
इसलिए, इस ब्याज मुक्त राशि का इस्तेमाल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश के लिए किया जा सकता है और इस बचत दर से ब्याज उठाया जा सकता है। बाद में, क्रेडिट कार्ड के भुगतान की तारीख नजदीक आने पर दूसरे बैंक अकाउंट से इसका भुगतान कर दें।
क्रेडिट स्कोर बढ़ाने में करता है मदद
अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिसका क्रेडिट स्कोर या CIBIL स्कोर अच्छा नहीं है, तो बाद के समय में आपको बैंकों द्वारा लोन लेने में परेशानी हो सकती है। इस स्थिति से बचने का सबसे आसान उपाय है, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल। क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करके समय पर भुगतान करने पर यह आपके क्रेडिट स्कोर को सुधार सकता है।