फेस्टिव सीजन में शॉपिंग करने का है प्लान? Credit Card पर मिल रहा धमाकेदार कैशबैक, ऐसे उठा सकते हैं फायदा
फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सेल्स चल रही है। कई कंपनी क्रेडिट कार्ड पर स्पेशल ऑफर भी देती है। इसके अलावा शॉपिंग क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड की तुलना में ज्यादा लाभ मिलता है। आइए जानते हैं कि शॉपिंग क्रेडिट कार्ड पर हमें क्या फायदे मिलते हैं। इसके अलावा हमें किन बातों का ध्यान मिलना चाहिए। (जागरण फाइल फोटो)
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Tue, 08 Aug 2023 05:00 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में कई ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर सेल भी शुरू हो गई है। अमेजन इंडिया पर ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल और फ्लिपकार्ट का बिग सेविंग डेज की शुरुआत हो गई है। ये सेल 4 अगस्त से शुरू हो गई है। इन दो प्लेटफॉर्म के साथ ही रिलायंस डिजिटल ने भी डिजिटल इंडिया सेल का ऐलान कर दिया है।
ये कंपनियां कई बैंक के क्रेडिट कार्ड पर भी बेहतरीन डील, कैशबैक और डिस्काउंट की पेशकश कर रही हैं। आप भी इस सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले हैं तो आपको जान लेना चाहिए कि आप कौन-से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें।
शॉपिंग क्रेडिट कार्ड के फायदे
शॉपिंग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप अपने खर्चों पर ज्यादा से बचत कर पाएंगे। इन कार्ड पर आपको बाकी कार्ड की तुलना में ज्यादा रिवॉर्ड,कैशबैक या फिर डिस्काउंट मिलता है। इसे ऐसे समझिए कि आप अमेजन और फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करते हैं तो आप इन ब्रांड से शॉपिंग करने पर ज्यादा रिवॉर्ड पाने के लिए एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
वहीं आप ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शॉपिंग करने के लिए आप आप कैशबैक एसबीआई कार्ड को भी चुन सकते हैं। इस कार्ड पर आपको 5 फीसदी का फ्लैट कैशबैक का लाभ मिलता है। आपको ऑनलाइन शॉपिंग करना काफी पसंद है,लेकिन आपके पास कोई कार्ड नहीं है तो आप इस तरह के कार्ड की तलाश कर सकते हैं। आप जब भी इस तरह के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप ध्यान से करना चाहिए।
क्रेडिट कार्ड लेने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
आप जब भी इन कार्ड के लिए आवेदन देते हैं तो आपको उस से जुड़े चार्जेस के बारे में जान लेना चाहिए। क्रेडिट कार्ड कंपनी ग्राहक से वार्षिक शुल्क, विदेशी लेनदेन शुल्क, देर से भुगतान शुल्क और कैश एडवांस फीस लेती है। आपको ध्यान देना चाहिए कि आपको जो भी कैशबैक मिल रहा है वह एनुअल चार्ज से ज्यादा है कि नहीं है। क्रेडिट कार्ड की जो लिमिट हो वो आपके खर्च की आदतों के अनुरूप होनी चाहिए।
अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो शॉपिंग क्रेडिट कार्ड आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। यह आपके महीने के खर्चों को कहीं ना कहीं कम कर देगा। इसके अलावा यह आपकी खरीदारी पर आपको ज्यादा रिटर्न भी देगा। आप जब क्रेडिट कार्ड का चयन करें तो शॉपिंग के खर्चों के साथ साथ आपने कुल खर्चों पर भी ध्यान देना चाहिए। इसमें आपका , किराने का खर्च, यात्रा लागत,ऑफलाइन खर्च, इंश्योरेंस की पेमेंट और भी बहुत कुछ शामिल है। इन खर्चों का विश्लेषण करने के बाद ही आपको कोई क्रेडिट कार्ड सिलेक्ट करना चाहिए।