Festive Season से पहले बढ़ सकती है Petrol-Diesel की कीमत, जानिए भारत के सामने क्या खड़ी है चुनौती
Crude Oil Price Hike वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है। वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों के बढ़ जाने की वजह से भारत को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 90 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई है। ऐसे में फेस्टिव सीजन से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बढ़ जाने की संभावना है।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sat, 16 Sep 2023 07:13 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Crude Oil Price Rise: वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। लगातार कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते दिन यानी शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) का दाम 90 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई है। कच्चे तेल की कीमत (Crude Oil Price) में इजाफा सऊदी अरब और रूस (Russia) द्वारा लिए गए फैसलों के बाद हुआ है। इन दो देशों ने कच्चे तेल की कीमतों के उत्पादन में कटौती का फैसला लिया है।
आपको बता दें कि फेस्टिव सीजन (Festive Season) आने वाला है। अगर क्रूड ऑयल की कीमतों में इस तरह से लगातार इजाफा होता रहा तो देश में महंगाई का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में यह लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है।
10 महीने में सबसे महंगा हुआ क्रूड की कीमत
क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। वैश्विक बाजार (International Market) में कच्चे तेल की कीमत 90 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा पहुंच गई है। इसी तरह डब्ल्यूटीआई (WTI) की कीमत भी 90 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई है। यह 10 महीने में सबसे ज्यादा कीमत है।
कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का असर तेल कंपनियों के बजट पर भी देखने को मिल सकता है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में देश की तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। अगर देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) के बढ़ जाने से महंगाई में भी वृद्धि देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें - Crude Oil Price and Economy: कच्चे तेल के दाम का देश की अर्थव्यवस्था और आपकी जेब से क्या है कनेक्शन