आपके साथ हो गया है फ्रॉड, 2 घंटे के अंदर डायल करें ये नंबर वापस आ जाएगा आपका पैसा
Cyber Fraud इंटरनेट के आने के बाद हमारे लाइफ काफी सॉर्ट आउट हो जाता है। हम चुटकी भर में अब कोई भी काम कर सकते हैं। इंटरनेट भले ही हमारे लिए वरदान जैसा काम करता है पर कई बार ये हमारे लिए नुकसान भी साबित हो जाता है। कई बार हम फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं। आइएजानते हैं कि आप फ्रॉड से कैसे बच सकते हैं?
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sun, 23 Jul 2023 02:12 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। Online Fraud: इंटरनेट के आने के बाद से दुनिया एक तरह से सिमट सी गई है। अब हम बड़े आराम से अपने वित्त काम को पूरा कर सकते हैं। इंटरनेट की वजह से कई बार हमारे साथ फ्रॉड भी हो जाता है। ऐसे में हमें सदैव ध्यान रखना चाहिए। अगर आप भी इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपके साथ भी फ्रॉड हो सकता है। अगर आपके साथ भी फ्रॉड हो जाएगा तो आपको क्या करना चाहिए, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
इस नंबर पर करें कॉल
सरकार द्वारा फ्रॉड को भी रोकने के लिए कई कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। अगर आपके साथ कभी फ्रॉड हो जाए तो आपको सबसे पहले 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना चाहिए। आज भी कई लोग इस नंबर से अनजान हैं। अगर आप इस नंबर पर सही समय पर कॉल कर देते हैं तो आपके साथ हुए फ्रॉड के पैसे आपके पास वापस आ सकते हैं।
कब होता है फ्रॉड
आपके पास कई ऐसे मैसेज या फिर कॉल आते हैं जिसमें आपको लॉटरी जीतने या फिर ओटीपी जैसे कई मैसेज आते हैं। आपके पास कुछ कॉल ऐसी भी आती होगी जिसमें कहा जाता होगा कि ये कॉल बैंक के द्वारा केवाईसी के लिए किया जाता है। ये कॉल कंपनी के द्वारा नहीं बल्कि साइबर ठगी के द्वारा किया जाता है। अगर आप उनके बहकावे में आ जाते हैं और ओटीपी शेयर कर देते हैं तो आपके अकाउंट से पैसे निकाल लिए जाते हैं।
इन ही वजह से बैंक आपको कहती है कि आपको कभी भी अपना ओटीपी किसी को भी नहीं देना चाहिए। बैंक द्वारा कभी भी कोई केवाईसी को लेकर कॉल नहीं आता है। हाल ही में लोगों के पास एक मैसेज काफी आ रहा है कि उनका बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा। ऐसे में आपको मैसेज के लिंक पर क्लिक करना होगा। ये मैसेज ठग द्वारा भेजे जाते हैं।
आप जैसे ही उस लिंक पर कॉल करते हैं तो वहां आपसे आधार से जुड़ी जानकारी को दर्ज करने के लिए कहा जाता है। इसके बाद आपसे यूपीआई पिन या फिर एटीएम कार्ड नंबर या फिर पिन दर्ज करने का ऑप्शन आता है। आप जैसे ही ये सभी जानकारी दर्ज करते हैं वैसे ही हैकर्स आपके अकाउंट से पैसे काट लेते हैं। आपको जैसे ही पता चलता है कि आपके साथ फ्रॉड हुआ है आपको तुरंत सरकार के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर देना चाहिए।