Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

DCX IPO Allotment Status: लिस्टिंग से पहले उछला GMP, आनलाइन चेक करें अलाटमेंट स्टेटस

DCX IPO Allotment Status DCX Systems IPO का आज अलॉटमेंट किया जा रहा है। ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी उछाल पर है। BSE वेबसाइट पर लॉग इन करके इसकी ऑनलाइन जांच की जा सकती है। अगर आपने अप्लाई किया है तो स्टेटस चेक कर लें।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Tue, 08 Nov 2022 05:32 PM (IST)
Hero Image
DCX Systems IPO share allotment today, how to check status online

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। DCX Systems Limited के IPO शेयर आवंटन की घोषणा आज होने की संभावना है। 31 अक्टूबर से 2 नवंबर 2022 तक तीन दिनों की बोली के दौरान निवेशकों ने DCX Systems IPO के प्रति खासा उत्साह दिखाया है। ग्रे मार्केट में 500 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू पर तेजी पर बना हुआ है। डीसीएक्स सिस्टम्स के आईपीओ का जीएमपी 78 है। सुबह के सत्र में यह 75 के स्तर पर था।

DCX सिस्टम्स IPO GMP

बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, DCX सिस्टम्स IPO GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) आज 78 है, जो कल के GMP 75 प्रति इक्विटी शेयर से 3 रुपये अधिक है। पिछले दो दिनों से DCX सिस्टम्स के शेयर की कीमत ग्रे मार्केट में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है।

DCX सिस्टम्स IPO: आनलाइन जांच कैसे करें

जिन लोगों ने 500 करोड़ रुपये के सार्वजनिक निर्गम के लिए आवेदन किया है, वे बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट bseindia.com या आईपीओ के आधिकारिक रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर लॉग इन करके अपने आवेदन की स्थिति की आनलाइन जांच कर सकते हैं।

DCX सिस्टम्स IPO के लिए नियुक्त आधिकारिक रजिस्ट्रार Link Intime Private Limited है और इसकी आधिकारिक वेबसाइट linkintime.co.in है। शेयर आवंटन की घोषणा के बाद बोलीदाता इन वेबसाइटों पर अपने आईपीओ आवेदन की स्थिति की आनलाइन जांच कर सकते हैं।

ये है तरीका

बीएसई के लिंक bseindia.com/investors/appli_check.aspx या सीधे लिंक इनटाइम वेब लिंक linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html पर लॉगिन कर शेयरों की जांच की जा सकती है।

  • बीएसई लिंक पर लॉग इन करें- bseindia.com/investors/appli_check.aspx;
  • डीसीएक्स सिस्टम्स आईपीओ चुनें
  • डीसीएक्स सिस्टम्स आईपीओ आवेदन संख्या दर्ज करें
  • अपना पैन डिटेल दर्ज करें
  • 'मैं रोबोट नहीं हूं' पर क्लिक करें
  • 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें
  • आपकी DCX सिस्टम्स IPO आवंटन स्थिति कंप्यूटर मॉनीटर या स्मार्टफोन स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगी

डायरेक्ट इनटाइम लिंक

शेयर आवंटन की घोषणा के बाद, बोलीदाता सीधे लिंक इनटाइम वेब लिंक linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html पर लॉग इन कर सकते हैं और ऑनलाइन आवंटन स्थिति की जांच कर सकते हैं। इसका स्टेप बाय स्टेप तरीका यह है।

  • डायरेक्ट लिंक इनटाइम वेब लिंक पर लॉग इन करें- linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html;
  • डीसीएक्स सिस्टम्स आईपीओ चुनें
  • अपना पैन नंबर दर्ज करें
  • 'सर्च' विकल्प पर क्लिक करें
  • आपकी DCX सिस्टम्स IPO आवंटन स्थिति  कंप्यूटर मॉनीटर या स्मार्टफोन स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगी।

ये भी पढ़ें-

Share Market Holiday: गुरुनानक जयंती पर आज बंद रहेगा बाजार, शाम को केवल कमोडिटी सेगमेंट में होगा कारोबार

Commodity Market में निवेश से कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा, जानें क्या है तरीका